झांसी। भारतीय रेलवे मजदूर संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता बीआरएमएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान ए.के. सिंह जी ने की। बैठक में मौजूद मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री ने केंद्र सरकार एवं कुछ राज्यों के द्वारा श्रमिकों के विरोध में बनाई जा रही एक तरफा नीतियों का 20 मई 2020 को पूरे भारतवर्ष में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर विरोध किया और आगे भी सरकार से दो दो हाथ करने के लिए भी तैयार रहने को कहा है। बीआरएमएस के राष्ट्रीय महामंत्री अशोक शुक्ला ने रेलवे कर्मचारियों को कोरोना वारियर्स में शामिल करने की मांग को रेल मंत्री के पास भेजा जिससे कर्मचारियों का 50 लाख रुपए का बीमा सुनिश्चित हो सके। झांसी मंडल से शामिल मंडल मंत्री सी.के. चतुर्वेदी ने दोनों मान्यता प्राप्त संगठनों की सभी सुविधाओं कार्ड पास, भवन, बिजली, वेतन से चंदा कटौती, विशेष आकस्मिक छुट्टी इत्यादि को चुनाव संपन्न होने तक रोक लगाए जाने के साथ ही कारखानों में रेलवे कॉलोनी, लॉबी, डीआरएम दफ्तर इत्यादि सभी जगहों पर नियमित सैनिटाइजेशन की मांग उठाई। बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिलीप चक्रवर्ती ने 18 महीने के लिए महंगाई भत्ते पर लगाई गई रोक को हटवाने की मांग की और सभी कार्यकर्ताओं को कोरोना से बचाव हेतु कर्मचारियों को जागरूक करने का निर्देश दिया।
बैठक में झांसी मंडल से जो. कार्यकारी अध्यक्ष अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, मंडल मंत्री सी. के. चतुर्वेदी, कारखाना मंडल से जो. सहायक महामंत्री हेमंत कुमार विश्वकर्मा, कारखाना कार्यकारी अध्यक्ष संजीव वर्मा, कपिल मिश्रा आदि लोग शामिल हुए।