झांसी। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने आज कहा कि भारत के सात करोड़ व्यापारी लद्दाख के शैक्षिक सुधारक और दूरदर्शी व्यक्ति सोनम वांगचुक के चीनी सामान के बहिष्कार अभियान को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए कहा की देश का सम्पूर्ण व्यापारी वर्ग एकजुटता से उनके इस अभियान के साथ खडा हैं जिन्होंने देशवासियों से चीनी सामानों का बहिष्कार करने और चीन निर्मित वस्तुओं को नागरिकों की “वॉलेट पावर” देश को मुक्त कराने का आव्हान किया है ! कैट ने इस मुद्दे पर एक राष्ट्रीय अभियान चलाने की घोषणा करते हुए कहा है कि उसने लगभग 3000 उत्पादों की पहचान की है जो अब तक चीन से आयात किए जा रहे थे और कैट अब चीन से इन उत्पादों के आयात का बहिष्कार करने के लिए देश भर के नागरिकों और व्यापारियों के बीच एक व्यापक जन जागरण करेगा ! कैट ने कहा कि इस साल आने वाली दिवाली वास्तव में सही अर्थों में हिन्दुस्तानी दिवाली होगी ! चीनी सामानों के बहिष्कार के लिए कैट का अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “लोकल पर वोकल “आव्हान को मजबूत करेगा

कैट के राष्ट्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने कहा की इस अभियान को सफलतापूर्वक चलाने के लिए भारतीय निर्माताओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि किसी भी समय बाजार में भारतीय उत्पादों की कमी नहीं होनी चाहिए और भारत के उपभोक्ताओं को इस तरह की कमी के कारण पीड़ित नहीं होना चाहिए। कैट ने भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय निर्माताओं के साथ मिलकर काम करने के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है।