झांसी। रे0सु0ब0 पोस्ट झांसी स्टेशन के उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह महिला आरक्षक पूजा सिंह झाॅंसी रेलवे स्टेशन के मैन गेट पर यात्रियों की स्केनिंग व इन्ट्री करवा रहे थे कि दो नाबालिग लड़कियाॅं स्टेशन के अन्दर प्रवेश करने हेतु बिना टिकट आईं जिनसे स्टेशन पर आने का कारण पूछा तो बताई कि दोनों सगी बहनें हैं व घर से पापा की डाॅट से नाराज होकर चली आई है और दिल्ली जाना चाहतीं है। सहानुभूति पूर्वक पूछ-ताछ करने पर अपना नाम व पता सुलेखा काल्पनिक नाम उम्र करीबन 16 वर्ष निवासी थाना मौंठ जिला झाॅंसी उ0प्र0 व आशा काल्पनिक नाम उम्र करीबन 14 वर्ष निवासी थाना मौंठ जिला झाॅंसी उ0प्र0 बताया। उन्होंने बताया कि पापा बार-बार मोबाईल न चलाने के लिए डांटते रहते है इस लिए घर से चली आई है। बाद उक्त बच्चियों को समझा-बुझाकर थाना रेल सुरक्षा बल झांसी स्टेशन लाया गया, जिस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया और उनके आदेश पर दोनों लड़कियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी की सुपुर्दगी में उ0नि0 रविन्द्र सिंह राजावत द्वारा सही सलामत किया गया।
 
		











