सहायक लोको पायलट का आरोप, जबरन बनाया जा रहा संक्रमित
झांसी। रेेेेलवे में कोरोनावायरस का प्रकोोप बढ़़़़ता जा रहा है। कोरोनावायरस। डीआरएम आफिस से निकल कर अब परिचालन सर्रकिल में पहुंच गया है। LPG देवेन्द्र श्रीवास्तव दो- तीन दिन से अस्वस्थ थे उनका COVID-19 टेस्ट कराया गया। जो कि करोना पोजिटिव निकला है। इसको देखते हुए सलाह दी गई है कि सावधानी बरतें लॉक डॉउन के चलते लॉबी पर सोशल डिस्टेन्स का पालन करें।
इसके अलावा उक्त चालक के साथ ड्यूटी करने वाले सहायक लोको पायलट को जबरन कोरोनावायरस पीड़ित बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित विकास साहू सहायक लोको पायलट ने बताया कि वह 21 जून को LPG देवेंद्र श्रीवास्तव के साथ ड्यूटी गया था। देवेन्द्र अभी corona positive है और मेडिकल कॉलेज new building मेें एडमिट है। विकास का कल रात में corona ka test हुआ था और आज सुबह रिपोर्ट negative आई थी। इसेे सुबह railway hospital में dr विनायक को दिखाया तो उन्होंने मुझे railway hospital के isolation ward से मेडिकल कॉलेज कोरंटीन के लिए भेजा जबकि मेडिकल कॉलेज के डा. कह रहे थे की आपकी रिपोर्ट negative आई है तो यहाँ क्यू भेजा है। रेलवे के डाक्टर ने और मुझे यहाँ corona possitive मरीजों के साथ मे एडमिट किया गया है। आरोप है कि इससे अब तो confirm हो गया की वह भी corona + हो जााएगा इन लोगो के साथ रहके और dr का कहना है की जिन लोगों की report negative आती है.. उनको यहाँ पर नहीं रखा जाता है। विकास का कहना है कि उसे जबरन मरीज बनाया जा रहा है।