घर घर जाकर लेंगे कोरोना सैम्पल

झांसी। कोरोना वायरस से झांसी बढ़ते मौत के आंकड़े से प्रशासन के साथ आम जनमानस में हड़कप की स्थिति है। एक हफ्ते के अंदर 7 मौत होने पर डीएम ने विशेष मीटिंग बुला कर स्वास्थ्य कर्मियों के पेंच कसे। पहले झांसी में एक भी केस नहीं मिला पर लोकडाउन 4 के बाद से लगातार किस बढ़ते जा रहे हैं 150 के आसपास एक महीने के अंदर पहुंच गए।अधिकतर केस झांसी शहर से मिल रहे हैं। इसमें यह बात जरूरी बताना पड़ेगा जनता को सतर्क होना चाहिए और कोविड नियमो का पालन करें। अभी तक199 केस हैं जिसमें से 71 ठीक होकर घर चले गए और 20 मरीजो की मौत हुई।जिसमे 12 केस ऐसे है जो 12 घण्टे पहले जिनके ओरगिन फेलियर थे। अभी 103 केस की रिकवरी चल रही है L1 और L3 फैसिलिटी में झाँसी में 5 L1 फेसिलिटी है जहाँ एसिमटोमेटिक मरीज को रखने की व्यवस्था की गई है रेलवे के लिए रेलवे हॉस्पिटल में व्यवस्था की गई है L3 में 200 कोविड बेड है बरूसागर बड़ागॉव मऊरानीपुर गरौठा और रेलवे हॉस्पिटल में 100-100 बेड के हिसाब से 500 बेड की व्यवस्था की गई है इंफ्रस्ट्रक्चर की कोई कमी नही है बजट की कोई कमी नहीं है हमारे पास पर्याप्त धनराशि है और बढा भी सकते हैं कोरोना के बढ़ते केस और मौत को देखते हुए एक विशेष अभियान जनपद झांसी शहर में चलाने जा रहे हैं जहां केस मिल रहे हैं घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा और मुख्य रूप से तालपुरा, सैयर गेट, उन्नाव गेट, अलीगोल खिड़की, अंतिया तालाब, वासुदेव मोहल्ला, पन्ना लाल का हाता, ओरछा गेट अंदर व बाहर और सुभाषगंज है। यह सारी जगह जहां पुरानी झांसी है वहाँ एक घर-घर जाकर सभी सदस्यों का सेम्पल लेने काम किया जाएगा।एक हफ्ते में 1000 सैम्पल लेने का अभियान चलाया जाएगा। आईएमए के माध्यम से प्रतिदिन 500 सैंपल की टेस्टिंग की जाएगी। जनता से अनुरोध है 38 कण्टेन्मेंट जोन है उन सभी जोन में एक एक घर जाकर सभी सदस्यों के सत्यापन करने की व्यवस्था की जा रही है। जनता इसमे विशेष रूप से सहयोग करें। स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ, पुलिस विभाग और प्रशासन की टीम के साथ मिलकर काम करेंगे झांसी में जैसे पहले से थी को वापस लाने का प्रयास रहेगा।