प्रतिनिधि मंडल ने डीआईजी को दिया ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
झांसी । सहकारी भारती के विभाग संयोजक, राष्ट्रभक्त संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में डी0जी0पी0 लखनऊ एवं प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन, लखनऊ को सम्बोधित ज्ञापन पुलिस उप महा निरीक्षक झांसी के माध्यम दिया गया।
ज्ञापन में बताया गया कि झांसी महानगर में पिछले कुछ माह से लगातार बड़ी घटनायें घटित हो रही हैं जिनमें छिनैती, लूट, प्राचीन मंदिरों से कलश उतारे जाने की घटनायें, महिलाओं के साथ अपराध, पुलिया नं0 9 थाना क्षेत्र में धर्मान्तरण, मैरिज ब्यूरों के नाम पर हिन्दू युवतियों के लाकर धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराना, लव जिहाद की घटनायें आदि शामिल है। थाना स्तर पर घटना की सूचना देने पर बिना उच्चाधिकारियों के आदेश के सही घटनाओं के मुकदमें नही लिखे जा रहे है परन्तु फर्जी मुकदमा लिखवाना हो तो तुरन्त लिख जाता है। ऐसे 4-5 बलात्कार के फर्जी मुकदमें लिखे गये है।
ज्ञापन में बताया गया कि कसाई मण्डी क्षेत्र के शिव मंदिर के पास, तहसील के सामने स्थित हनुमान, काली मंदिर एवं परशुराम चौक के आस-पास ही मीट-मदिरा की दुकाने खुली हुई हैं जबकि सरकार के और हाईकोर्ट के भी स्पष्ट निर्देश है कि मंदिरों से 100 मीटर की परिधि में इस प्रकार का कोई कार्य नही होना चाहिए। झॉसी में निकलने वाली शिव बारात के रास्ते में अनेकों मीट की दुकानें व अतिक्रमण हैं। जितनी देर शिव बारात निकलती है उतनी देर के लिए मीट के होटलों की भट्टियों को ढक दिया जाता है एवं 2 घण्टे बाद ही पुनः होटल चालू हो जाते है।
कुछ हिन्दू संगठन के नाम पर काम करने वाले लोग पशु तस्करों, गौकशों से मिलकर सनातन संस्कृतियों के आयोजन में आयोजकों व उनके साथियों के साथ मारपीट की घटनायें कर सनातन संस्कृति के उत्सवों को बाधित करने का प्रयास करते है। हिंदू संगठन का पदाधिकारी अपने नाम के आगे फर्जी तरीके से लिखते है और इसकी आड़ में हुक्का बार, स्पा सेन्टर चलाना, स्लाटर हाउस आने वाली गाड़ियों से जो बिना नियमों का पालन करते हुये रात भर दौड़ती है, अभी पिछले दिनों की झॉसी के दो होनहार टीचरों हो हजारों बच्चों को पढ़ा रहे थे को पशु तस्करों की गाड़ी ने टक्कर मारकर एक को मौत के घाट उतार दिया व दूसरे को बुरी तरह घायल कर दिया था परन्तु फिर भी इन वाहनों का आवागमन बेरोकटोक जारी है जो कि शिव मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा कर खड़े होते है। अभी पिछले कुछ समय टप्पे बाजी की घटनाएं बड़ी हैं। कुछ बाउंसर बिना लाइसेंस वाउंसर बनकर सभी लोगों के साथ मारपीट गुंडागर्दी कर रहे हैं। इन्हें तथाकथित हिंदू संगठन के नेताओं का वरद हस्त प्राप्त है जिसकी वजह से तीन-चार मुकदमा में इनका नाम आने के बाद भी इनका नाम हटा दिया जाता है। अभी फिर से यह बाउंसर शिव बारात में गड़बड़ी फैला सकते हैं
पिछले दिनां झॉसी में बहुत बड़ी घटना घटी जिसमें एन0आई0ए0, ए0टी0एस0 को बंधक बनाया गया। चाहे बड़े माफियाअें पर कार्यवाही की बात हो सभी जगह झॉसी में शिथिलता दिखाई देती है। चाहे शिव बारात निकलनी हो, चाहे राम जन्मोत्सव की यात्रा निकलनी हो यह सभी बाउंसर और उनके समर्थक मिलकर यात्रा के बीच में मारपीट करना जैसी घटनाओं को अंजाम देकर लोगों पर अपना रौब गाठने का काम करते है। इन सभी लोगों को बड़ी धनराशि से पाबन्द किया जाये व ऐसे धार्मिक आयोजनों में कोई भी घटना होने पर इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये ।
झांसी में स्पा सेन्टर, हुक्काबार की आड़ में धड़ल्ले से देह व्यापार व नशे का कारोबार चल रहा है परन्तु एक घटना के खुलासे के अलावा उसमें भी मुख्य आरोपी को छोड़ दिया गया, किसी घटना का खुलासा या छापेमारी जैसी कार्यवाही अमल में नही लाई जा रही है। आरोप लगाया गया कि एसएसपी को सभी मुद्दों से अवगत कराया गया है परन्तु वह बात सुनने को तैयार नही है। इतना ही नहीं सही शिकायत करने वाले को ही परेशान किया जाता है। ज्ञापन के माध्यम से सम्बन्धित दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करवाने की मांग की गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।












