- अर्ली चाइल्ड केयर एजुकेशन पर दिया प्रशिक्षण
झांसी। सुपोषण मिशन के अंतर्गत जनपद के बड़ागाँव ब्लॉक के 5 आंगनवाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र बनाया जा रहा है। इसके लिए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से दिगारा केंद्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहयिकाओं को अर्ली चाइल्ड केयर एजुकेशन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान कृति जैन स्वास्थ्य भारत प्रेरक ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की कोशिश की जाएगी। गौरतलब है कि छह वर्ष तक का समय बच्चों के लिए महत्वपूर्ण होता है। इस समय जो बच्चे जो देखते, सुनते, समझते हंै उसका प्रभाव जीवन पर पड़ता है। ऐसे में बच्चों को दोस्ताना माहौल में रखना होता है। आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों के पोषण के साथ उनके विकास पर भी ध्यान दिया जाता है। इसी उद्देश्य के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को ईसीसीई प्रशिक्षण द्वारा बच्चों की 8 बुद्धिमत्ता की पहचान कर उन पर फोकस करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। क्योंकि ईसीसीई बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास पर ध्यान केंद्रित करता है। इसमें बच्चों में शारीरिक, सामाजिक, बौद्धिक, पर्यावरात्मक, रचनात्मक, भाषाई, आत्म विकास एवं संवेगात्मक विकास इत्यादि को शामिल किया गया है।
बुद्धिमत्ताओं को विकसित करने के लिए केंद्र पर क्या-क्या गतिविधियाँ की जानी चाहिए और यह कैसे किया जा सकता है आदि के बारे में बताया गया। स्नेह गुप्ता बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों पर अभी लोग अपने बच्चे को भेजने में आनाकानी करते है। जबकि केन्द्रों में बच्चों के पोषण के साथ-साथ बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास पर भी ध्यान दिया जाता है। सुपोषण मिशन के अंतर्गत पहले चरण में जिले के बड़ागाँव ब्लॉक के 5 केन्द्रों केशवपुरा, दिगारा आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम एवं द्वितीय, बराटा, छपरा केन्द्रों को आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र बनाने के लिए चयनित किया गया है। इसके बाद द्वितीय चरण में बड़ागाँव ब्लॉक के सभी गाँव तथा हर ब्लॉक से पांच-पांच गांव लिए जाएंगे जिसे आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र के रूप में बदला जाएगा ताकि लोगों में आंगनवाड़ी केन्द्रों के प्रति फैली भ्रांतिया दूर हो सके और केन्द्रों के प्रति रुझान बढ़ सके। इस दौरान नीलम, पूर्णिमा, धनकुवर, रश्मि सुपरवाइर के साथ आँगनबाड़ी एवं सहायिका कार्यकर्ता आदि मौजूद रहीं ।













