झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी स्टेशन पर उस समय हंगामा हो गया जब 12448 यूपी सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को चुनाव ड्यूटी जा रहे पुलिसकर्मियों ने चेन पुलिंग कर रोका और एसी कोच में सवार होने लगे। यह देख जब टीटीई ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने अभद्रता की। जिसकी सूचना पर आरपीएफ ओर जीआरपी मौके पर पहुंच गई।
दरअसल, हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो की ओर जा रही 12448 यूपी सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने समायुनसार झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन जैसे ही अपने गंतत्व के लिए प्लेटफार्म से रवाना हुई तभी ट्रेन के एसी कोच एचए-1, ए-1 और बी-1 में चुनाव ड्यूटी जा रहे पुलिस कर्मी सवार हो गए और चेन पुलिंग करने लगे। कई बार चेन पुलिंग करने पर कोच टीटीई कोच में पहुंचे और पुलिसकर्मियों को रोकने का प्रयास किया। जिस पर उन्होंने टीटीई से अभद्रता की। परेशान होकर कोच टीटीई ने इसकी शिकायत जीआरपी व आरपीएफ को दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर ट्रेन के कोचों को खाली कराया।