झांसी। द वुड्स हैरीटेज स्कूल के आईएससी परीक्षा परिणाम में सौम्या सेठ 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल रहीं। मानसी श्रीवास्तव ने 94 प्रतिशत अंक, हिरा खान 92 प्रतिशत, अविका जायसवाल व अनिकेत दीक्षित 91 प्रतिशत, अनिमेश गुप्ता व सोहिल मंसूरी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
इसी प्रकार 10 वीं के परीक्षाफल में रोहित अग्रवाल ने 96 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिव गुप्ता ने 95 प्रतिशत, सौम्या तिवारी 94, अंशुल चन्द्रा 93, चेतन्य गुप्ता व अदिति जैन ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्र-छात्राओं की उपलब्धि पर डायरेक्टर तबरेज खान ने विद्यार्थियों की लगन, मेहनत, शिक्षकों के मार्ग दर्शन तथा अभिभावकों के सहयोग को श्रेय देते हुये उन्हें बधाई दी है।