बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए व्यापार मंडल चलाएगा रोका- टोकी अभियान
झांसी। बढ़ते करोना संक्रमण से नगर की स्थिति अब और अधिक भयावह हो गई है दिन पर दिन संख्याओं का आंकड़ा बढ़ने पर लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने यह निर्णय लिया है कि नगर में रोका-टोकी अभियान चलाकर आम जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं और मास्क पहनने पर मजबूर करें!
इसी संदर्भ में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय पटवारी के निर्देशन में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला की अध्यक्षता में व्यापार मंडल के कार्यालय पर एक बैठक संपन्न हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि बाजारों में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल द्वारा रोका टोकी अभियान 17 जुलाई से चलाया जाएगा जिसमें व्यापार मंडल के पदाधिकारी प्रत्येक व्यक्ति को रोका टोकी करेंगे, साथ में यह भी निर्णय लिया गया कि व्यापारी उन ग्राहकों को अपनी दुकान पर सामान नहीं देंगे जो बिना मास्क या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहा होगा, संदर्भ में व्यापार मंडल ने चार अलग-अलग टीमों का गठन किया है जिसमें सीपरी बाजार क्षेत्र के प्रभारी महा समिति के अध्यक्ष दीपक बंटी वशिष्ठ, शहर क्षेत्र के प्रभारी अंकुर बट्टा, सदर क्षेत्र के प्रभारी विजय गुप्ता एवं प्रेमनगर, नगरा क्षेत्र के प्रभारी विकास अग्रवाल को बनाया गया है जो विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को जागरूकता के अंतर्गत करो ना संक्रमण से बचने के लिए भी जागरूक करेंगे।
बैठक में वरिष्ठ व्यापारी नेता प्रदीप गुप्ता, पीयूष नायक, मनीष रावत, शशिकांत करलेकर, सुमित उपाध्याय, गणेश राम चौधरी, सतीश जैन, दीपक भाटिया, सौरभ हरयाणा, मनीष अग्रवाल ,प्रदीप अग्निहोत्री आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मृत्युंजय तिवारी एवं आभार सीपरी व्यापार महासमिति के महामंत्री अजय चड्ढा ने व्यक्त किया