झांसी। जनपद झांसी में नवागंतुक मुख्य विकास अधिकारी शैलेश कुमार ने पदभार ग्रहण किया। आप वर्ष 2016 बैच के आईएएस हैं। नवागंतुक मुख्य विकास अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी से निपटना प्राथमिकता है। इसके साथ ही बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की समस्या से निपटना, क्षेत्र में जल संचय व एक गांव-एक तालाब पर भी फोकस रहने की बात कही। उन्होंने बताया कि शासन की समस्त लाभकारी योजनाओं का भी समयबद्ध क्रियान्वयन और प्रत्येक पात्र तक योजना का लाभ पहुंचाए जाना भी प्राथमिकताओं में शामिल है। हरदोई है, जहां आपने प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की। आपने कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग पास की। जनपद कन्नौज में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात रहे। अब झांसी मुख्य विकास अधिकारी के पद पर ज्वाइन कर लिया है। मुख्य विकास अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी से निपटना प्राथमिकता है। इसके साथ ही बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की समस्या से निपटना, क्षेत्र में जल संचय व एक गांव-एक तालाब पर भी फोकस रहने की बात कही। उन्होंने बताया कि शासन की समस्त लाभकारी योजनाओं का भी समयबद्ध क्रियान्वयन और प्रत्येक पात्र तक योजना का लाभ पहुंचाए जाना भी प्राथमिकताओं में शामिल है।