झांसी। मंगलवार को एनसीआरएमयू के शाखा 4 के सदस्यों ने यूनियन के मंडल कार्यालय पहुंचकर मंडल अध्यक्ष और मंडल सचिव का घेराव कर डाला। लगभग 50 की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर मंडल अध्यक्ष से बर्खास्तगी को लेकर काफी तर्क वितर्क किये। सभी का कहना था कि जब वो स्वयं उस मीटिंग में उपस्थित थे जिस मीटिंग को लेकर शाखा सचिव और शाखा अध्यक्ष पर आरोप लगाये गये तो उन्होंने क्यों नहीं केंद्रीय पदाधिकारियों की मीटिंग में तथ्यों को रखा। सदस्यों का आक्रोश और अपने ऊपर आरोपों की बौछार देखकर मंडल अध्यक्ष से सफाई देते नहीं बनी। अब इस आक्रोश की सुगबुगाहट अन्य शाखाओं तक पहुंच रही है, सभी शाखाओं को केंद्रीय कार्यसमिति की इस प्रकार की तानाशाही नागवार गुजर रही है। सदस्यों ने कहा यदि बर्खास्त नेताओं की बहाली नहीं की जाती है तो शीघ्र ही सामूहिक रूप से यूनियन की सदस्यता वापसी भी की जायेगी।