झांसी। उमरे के झांसी मंडल में यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ-साथ आधारभूत अवसंरचनात्मक कार्यों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा  है। इसी श्रृंखला में झांसी एवं ग्वालियर स्टेशनों पर कोचिंग डिपो (कोचिंग केयर सेन्टर) के उच्चीकरण का कार्य होगा।  झांसी में इसके अंतर्गत बायो टायलेटलैब, बायो टायलेट सेक्शन, मैटेरियल हेतु बिन वाले स्टोर हाल का प्रावधान तथा प्रथम तल पर ट्रेनिंग का प्रावधान होगा। जिसमें माडल रूम के साथ आधुनिक उपकरण व मशीनों से युक्त होगा। इसके साथ –साथ लाइटिंग फेसेलिटी बेहतर होगी। कोच के परीक्षण हेतु थ्री टायर सुविधा,  इलेक्ट्रिक आपरेटिड क्रेन, ग्वालियर में  पिट  व्हील लेथ आदि की सुविधा उपलब्ध होगी ।इसके अलावा स्टाफ रूम, स्टोर आदि की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जायेगी।

       कोचिंग डिपो के उच्चीकरण से कोचों की देखभाल के कार्य की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। जिससे यात्रियों को और भी बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। झांसी में कोचिंग केयर सेन्टर के उच्चीकरण हेतु रू. 4 करोड़ का प्रावधान किया गया है वहीं ग्वालियर हेतु रू. 3.80 करोड़ में कोचिंग डिपो का उच्चीकरण का निष्पादित होगा।