– समाजवादी पार्टी की विश्वकर्मा समाज चौपाल आयोजित

झांसी। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में विश्वकर्मा समाज की चौपाल को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने प्रदेश में भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहां की अगर पिछड़ा वर्ग चाहता है कि उनको अधिकार मिले तो भाजपा को हटाना होगा। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में अपराध चरम पर है, छोटे अपरधियों को मारकर सरकार सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहती है जबकि प्रदेश के बड़े अपराधियों को योगी सरकार का संरक्षण प्राप्‍त है।

विश्वकर्मा समाज के चौपाल मे पूर्व मन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने समाज के लोगो से संवाद करते हुए कहा विश्वकर्मा समाज भाजपा के झूठ से गुमराह न हो, भाजपा सरकार को हटाकर लोकतन्त्र और संविधान बचाने का काम करे, समाजवादी पार्टी को जिता कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनायें तभी समाज का पिछड़े वर्गों का सम्मान बच सकता है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे तो उन्होंने जो भी वादे किए पिछड़े वर्ग से किये उससे अधिक जनहित के कार्यकर्ता जनता का विश्वास जीता उत्तर प्रदेश की जनता अखिलेश यादव पर विश्वास करती है। अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं कि जनता का सहयोग रहा तो 2022 में सरकार बनते ही 1000000 युवाओं को रोजगार, एक करोड़ महिलाओं को 15 सो रुपए का समाजवादी पेंशन, 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। इस अवसर पर किशनी विधायक बृजेश कठेरिया, पूर्व मंत्री अजय सूद, मिर्जा करामत बेग, के के सिंह मास्टर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र प्रताप सिहं वीरू भैया, जिला पंचायत सदस्य भोजला बृजेन्द्र सिहं यादव, लाला राम विश्वकर्मा, विजय कुशवाहा, आशा झा, महिपत झाॅ, रोहित झा, सलमान पारीछा, शकील खान, अमित कुशवाहा, शहनवाज खान ने विचार व्यक्त किये। संचालन आरिफ खान ने व आभार पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नरेन्द्र झा ने व्यक्त किया।