झांसी। नार्थ सेण्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज संघ, झांसी के द्वारा पी सी पी ओ अनुराग त्रिपाठी के झाँसी प्रवास पर मण्डल के कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
1. दिनांक 31.12.2015 को झाँसी मण्डल में पदोन्नत लोको पायलट की वेतन विसंगति को दूर करते हुए वरिष्ठ लोको पायलट का कनिष्ठ लोको पायलट से नियमानुसार प्रोफार्मा वेतन निर्धारण कर की जाने वाली कटौती बंद की जाए |
2. इंजीनियरिंग विभाग के ट्रेकमेंटेनर कैटेगरी में दस प्रतिशत Intake Quota के तहत लम्बे समय से रिक्तियां नहीं भरी गई हैं | इन रिक्तियों को नियमानुसार निर्धारित समयावधि में भरवाने की प्रक्रिया अपनाई जाना सुनिश्चित की जाए |
3. वाणिज्य विभाग की विभागीय सीसीटीसी परीक्षा विगत 6 वर्षों से लंबित है एवं टिकट चैकिंग संवर्ग में रिक्तियों के कारण कार्यरत स्टाफ पर कार्य का बहुत अधिक बोझ पडने के कारण स्टाफ तनावग्रस्त रहता है। शीघ्र ही विभागीय परीक्षा कराकर रिक्तियाँ भरने का अनुरोध है |
4. रेल स्प्रिंग कारखाना सिथौली में पूर्णकालिक एस एल डबल्यू आई एवं एस पी ओ की पदस्थापना शीघ्रातिशीघ्र की जाए |
5. रेल स्प्रिंग कारखाना सिथौली में तकनीकी शिक्षा के लिए कर्मचारियों के बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि की कमी के कारण वर्ष 2018-2019 एवं वर्ष 2019-2020 में नहीं दी गई है | इसे दिलवाने की कृपा करें |
6. मुख्य लोको निरीक्षक की परीक्षा विगत पांच वर्षों से लंबित है | परीक्षा शीघ्र कराई जाए ताकि रेल की सुरक्षा एवं संरक्षा प्रभावित न हो एवं लोको पायलट मालगाड़ी की पदोन्नति में मुख्य लोको निरीक्षक द्वारा कराई जाने वाली प्रैक्टिकल हैण्डलिंग में बाधा न आए व समय बद्ध पदोन्नति हो सकें |
7. लोको रनिंग एवं ट्रेक मेंटेनर कैटेगरी में महिला रेल कर्मियों के कैडर परिवर्तन की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए |
8. आपके आदेशो के अनुपालन मे कार्मिक विभाग मे सिंगल विन्डो सेल को क्रियान्वित कराया गया है जिसमे वेतन एवं वरीयता सम्बन्धित पत्रो के साथ-साथ अन्य शाखाधिकारियों से सम्बन्धित पत्रो को शामिल किया जा रहा है और सम्बन्धित शाखाधिकारियों के द्वारा पत्रो के उत्तर सही समय पर प्राप्त नही होने के कारण लम्बित मामलों को शीघ्र निस्तारित करने का दबाव कर्मचारियों पर डाला जा रहा है जिसके कारण कार्मिक विभाग का कर्मचारी मानसिक दबाव मे कार्य कर रहा है |
9. कार्मिक विभाग झांसी मे कार्यरत मुख्य कार्यालय अधीक्षक एवं कार्यालय अधीक्षकों को विभिन्न अनुभागो मे कैडर के कार्य हेतु पदस्थापित किया जाता है परन्तु इस दौरान प्रशासन के द्वारा वरिष्ठ मुख्य कार्यालय अधीक्षकों को अनदेखा करते हुये यह कार्य कनिष्ठ कर्मचारियों से कराया जा रहा है जो कि पूर्णतः गलत है । इस समस्या के निस्तारण हेतु संघ द्वारा कई बार पत्राचार किया गया एवं यह मद स्थाई वार्ता तंत्र की सभा मे वर्ष 2021 से लम्बित है |
ज्ञापन के माध्यम से संघ ने मांग की कि अनुभागों में कैडर के कार्य हेतु मुख्य कार्यालय अधीक्षकों को उनकी वरिष्ठता के अनुसार पदस्थ किया जाये जिससे नये कार्यालय अधीक्षक उनके अधीन कार्य करके अनुभव प्राप्त कर सकें |
10. मंडल रेल प्रबंधक, झांसी मे कार्मिक विभाग के विभिन्न अनुभागो मे लगभग 150 लिपिक व कार्यालय अधीक्षक कार्यरत है व इनके अतिरिक्त कर्मचारी कल्याण निरीक्षक निरंतर मंडल मे कार्यरत लगभग 15000 कर्मचारियों के वेतन सम्बंधी कार्य के साथ कैडर का कार्य भी निष्पादित कर रहे है इनके साथ अन्य अतिरिक्त कार्यो मे शिकायतो व अन्य प्रकार के कार्यो का तत्काल निस्तारण करते रहते है । वही कल्याण निरीक्षक भी कर्मचारी के कार्यो को शीघ्र समयावधि मे निस्तारित करने के लिये निरंतर प्रयास रत रहते है जबकि इसके विपरीत वर्तमान कर्मचारियों के अनुपात मे इनको केवल आधे कम्प्यूटर सिस्टम ही वितरित किये गये हे और प्रिंटर तो इनके अनुपात मे इससे भी कम हैं जिससे कर्मचारियों को कार्य करने मे असुविधा होती है जबकि वर्तमान में हर कार्य की निर्भरता कम्प्यूटर पर हो गई है |
अतः संघ आपसे मांग करता है कार्मिक शाखा के प्रत्येक लिपिक, कार्यालय अधीक्षक व कल्याण निरीक्षको को व्यक्तिगत कम्प्यूटर सिस्टम मय प्रिंटर के साथ उपलब्ध करवाया जाये जिससे कार्य करने मे सुगमता बनी रहे |
11. कार्मिक के द्वारा अन्य प्रकार के आयोजनो को कराये जाने की बाध्यता को समाप्त करने के सम्बंध मे –
पिछले कई वर्षो से प्रायः यह देखा जा रहा है झांसी मंडल के कार्मिक विभाग को कार्मिक कार्य के अलावा अन्य प्रकार के आयोजनो का प्रभार भी दिया जा रहा है जबकि इस प्रकार के कार्यो के लिये झांसी मंडल मे पी.आर.ओ एवं उनके पास पर्याप्त कर्मचारी कार्यरत हैं परन्तु कार्मिक विभाग के अलावा अन्य प्रकार के आयोजनों को कार्मिक विभाग द्वारा कराये जाने की परम्परा सी बना दी गई है जबकि इसके पूर्व इस प्रकार के आयोजनो को पी.आर.ओ के द्वारा कराया जाता था । इस प्रकार के आयोजनों का भार कार्मिक विभाग में आने के कारण कार्मिक विभाग का प्रत्येक कर्मचारी अपने नियत कार्यों को करने मे असहज महसूस करता है और कार्मिक विभाग के कार्यों मे विलम्ब होता है |
अतः संघ मांग करता है कि इस प्रकार के अन्य आयोजनो को कार्मिक विभाग से हटाते हुये पूर्व की भांति पी.आर.ओ के विभाग से कराया जाना सुनिश्चित किया जाये ।

संघ मांग करता है कि उपरोक्त समस्याओं का त्वरित एवं सकारात्मक समाधान किया जाए | इस अवसर पर वार्ता में मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह, मंडल सचिव भानुप्रताप सिंह चंदेल, कार्यकारी अध्यक्ष विवेक चढ्ढा, कोषाध्यक्ष टी पी सिंह, उपाध्यक्ष के एस शुक्ला,मनोज जाट,मण्डल मीडिया प्रभारी उमर खान, शाखा अध्यक्ष विक्रम सिंह,शाखा सचिव अश्वनी गोस्वामी, गौरव श्रीवास्तव एवं राघवेंद्र तिवारी इत्यादि शामिल रहे।