– सांस्कृतिक कार्यक्रम, तिरंगा यात्रा, रंगोली प्रतियोगिता के  कार्यक्रम को दिया गया अंतिम रूप

– जलसा पर्व में सेना द्वारा शास्त्रों का प्रदर्शन होगा, हाथी ग्राउंड का किया निरीक्षण 

झांसी। ज़िलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विकास भवन सभागार में मेयर रामतीर्थ सिंघल की अध्यक्षता में 17, 18 व 19 नवंबर को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस को झांसी जलसा पर्व के रूप में आयोजित किए जाने की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की, जिसमें जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया ।

बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत पवन कुमार गौतम, विधायक सदर रवि शर्मा, विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत एवं विधायक मऊरानीपुर बिहारी लाल आर्य, जिलाध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि झांसी जलसा पर्व को एक यादगार व झांसी वासियों के लिए चिरस्मरणीय कार्यक्रम बनाने के लिए विभिन्न विभागों को जो दायित्व सोंपे, उनको ससमय शत-शत पूर्ण कर लें। कार्यक्रम स्थल पर प्रॉपर सफाई व्यवस्था के लिए अभी से तैयारी करने जानकारी दी।

बैठक में समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ 3 दिवसीय झांसी जलसा पर्व में आने वाले अति महत्वपूर्ण विशिष्ट जनों को सादर आमंत्रण करने हेतु बिंदु पर विस्तृत चर्चा की गई तथा आमंत्रित किए जाने वाले समस्त अतिथियों की सूची तत्काल बनाए जाने पर सहमति हुई। बैठक के पश्चात जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सहित मंडलायुक्त डा. अजय शंकर पांडेय, डीआईजी जोगेंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। ये कार्यक्रम राजा गंगाधर राव नाट्य मंच (मुक्तक़ाशी मंच), लक्ष्मी व्यायामशाला, हाथी ग्राउंड, मेला ग्राउंड आदि जगह पर आयोजित किए जाएँगे।