झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई ताजिया कमेटी ट्रस्ट का पंजीयन हो गया है। इसमें संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक समाज सेवी डॉ० संदीप सरावगी को संरक्षक बनाया गया है।

रानीमहल द्वार पर प्रत्येक वर्ष मोहर्रम पर ताजिया रखवाने की देखरेख वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई ताजिया कमेटी ट्रस्ट के नवनियुक्त अध्यक्ष अब्दुल रशीद के पूर्वज कई दशकों से करते आ रहे हैं। यह ताजिया 10 दिन तक दर्शनार्थ रखा जाता है और आज भी शहर कोतवाल के मुख्य संरक्षण में समस्त देखरेख होती है। इस ट्रस्ट में संरक्षक के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉक्टर संदीप सरावगी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार प्रदीप जैन आदित्य को पदासीन किया गया है। साथ ही उपाध्यक्ष सुदर्शन शिवहरे एवं मनोज रेजा, महामंत्री मोहम्मद अकरम, कोषाध्यक्ष मोहम्मद शोऐब, संगठन मंत्री शाहनवाज खान, कानूनी सलाहकार मुकेश सिंघल, मीडिया प्रभारी मनमोहन मनु एवं सदस्य के रूप में युसूफ खान व साबरा बेगम को सम्मिलित किया गया है।

ट्रस्ट का पंजीयन होने पर समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे जहां माल्यार्पण कर डॉ० संदीप को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ताजिया कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल रशीद ने कहा कि हम स्वयं को गौरवशाली मानते हैं कि हमें महारानी लक्ष्मी बाई की ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण का अवसर प्राप्त हो रहा है। महारानी लक्ष्मी बाई धर्मनिरपेक्षता की एक मिसाल थी इस ताजिया निर्माण और रखरखाव में हर जाति धर्म के लोग सहयोग करते आ रहे हैं। इस कमेटी के पंजीयन में डॉ० संदीप सरावगी का बहुमूल्य सहयोग रहा है, कार्यक्रम संचालन में भी डॉक्टर संदीप काफी समय से सहयोग करते आ रहे हैं जिस हेतु हमारा पूरा संगठन उनका आभार व्यक्त करता है।

इस दौरान डॉ संदीप ने कहा पूरे विश्व में झांसी को महारानी लक्ष्मीबाई के नाम से जाना जाता है। महारानी लक्ष्मी बाई के समय से ही यह आदेशित था कि ताजिया रखवाना और होलिका दहन शहर कोतवाल के संरक्षण में ही किया जाएगा, इस परंपरा को प्रशासन लगातार निभा रहा है। आज के समय में किसी भी संगठन, कमेटी, ट्रस्ट का पंजीयन उसके उज्जवल भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। ताजिया कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगणों के सहयोग से यह कमेटी रजिस्टर्ड हो चुकी है इसके लिए मैं सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ और आश्वासन देता हूँ आगे भी इन कार्यक्रमों में यथासंभव सहयोग करता रहूंगा। इस अवसर पर मनोज रेजा, शाहनवाज खान, मोहम्मद अकरम, बलवीर चौधरी, अनुज प्रताप सिंह, आनंद चौहान, सुशांत गुप्ता, राजू सेन, बसंत गुप्ता, अरुण पांचाल, दीक्षा साहू, आशीष विश्वकर्मा, सूरज प्रसाद वर्मा, संदीप नामदेव, देवेंद्र सिंह, मास्टर मुन्नालाल, कमल मेहता, महेंद्र रायकवार आदि उपस्थित रहे।