झांसी/ग्वालियर। RPF Post GWL पर CIB GWL के सहयोग से रेलवे यार्ड ग्वालियर में खडें कोचों की रेलवे बैंटरी चोरी कर ले जाते पांच बदमाशों को दबोच लिया गया जबकि उनके दो साथी भाग निकले। पकड़े गए आरोपियों से पांच बैटरी बरामद कर ली गई हैं। पकडे गये अभियुक्तों के नाम (1) आरिफ कुरैशी पुत्र श्री मुन्ना कुरैशी निवासी- कुरैशी मोहल्ला, सेवा नगर, ग्वालियर, थाना किला गेट, ग्वालियर। (2) शादिक कुरैशी पुत्र श्री साहिद कुरैशी, निवासी- मस्जिद के पीछे सेवानगर, नूरगंज, ग्वालियर, थाना किलागेट, जिला ग्वालियर। (3) रहीश कुरैशी पुत्र रज्जाक कुरैशी, निवासी- नूरगंज, कुरैशी मोहला, सेवानगर, थाना किलागेट, जिला ग्वालियर। (4) लखन परिहार पुत्र श्री राकेश परिहार, निवासी- न्यू रेलवे काॅलोनी, ग्वालियर पर भूरा उर्फ विजय सिंह रावत के मकान में किराये से, थाना- पडाव, जिला- ग्वालियर 5. अनिल कुमार उर्फ अन्नू मंगल पुत्र स्वर्गीय श्री मदन लाल मंगल निवासी दही मण्डी गेट के सामने दौलत गंज लश्कर ग्वालियर, थाना हुजरात कोतवाली, जिला- ग्वालियर बताए गए हैं। इस मामले में रवि कुशवाह पुत्र श्री कल्लू कुशवाह, निवासी न्यू रेलवे काॅलोनी लोको, नीम वाली माता के बगल से, थाना- पडाव, जिला- ग्वालियर। अमित गुप्ता निवासी- चिटनेस की गोठ, लश्कर ग्वालियर को फरार घोषित कर जांच में लिया गया है।