नवांगतुक एसएसपी दिनेश कुमार पी ने दिया भरोसा, कार्यभार संभाला

झांसी। झांसी जनपद से भलीभांति परिचित नवांगतुक एसएसपी दिनेश कुमार पी ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी का पदभार ग्रहण करने के बाद आश्वस्त किया कि पुलिस को प्रोफेशनल व प्यूपिल फ्रेंडली, लोकप्रिय पुलिस बनाने के सार्थक प्रयास करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि झांसी को अपराध मुक्त बनाने के साथ-साथ महिलाओं, बच्चों, एससी-एसटी से सम्बधित अपराधों को रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। शासन की प्राथमिकताओं के अनुसार टाप टेन अपराधियों व संगठित अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा।
पुलिस लाइन में एसएसपी दिनेश कुमार पी ने पत्रकारों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि हर छोटी से छोटी सूचना को गम्भीरता से लिया जायेगा। पुलिस को लोकप्रिय बनाने का प्रयास किया जायेगा। जिससे जनता पुलिस पर भरोसा कर सके और अपनी परेशानियों को अवगत कराए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में झांसी समेत पूरा देश कोविड-19 से जूझ रहा है। इसके लिए वह शहरवासियों को कोविड-19 से बचने के लिए उपयों के बारे में जागरुक कराने का प्रयास करेंगे। विभाग की ब्लेक सीप के चिन्हीकरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि परिस्थितियों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी, अपराधियों से गठजोड़ बर्दाश्त नहीं होगा। 2009 बैच के आइपीएस दिनेश कुमार पी ने अलीगढ़ से प्रशिक्षु के रूप में सफर शुरू किया। झांसी में एसपी देहात के पद को सुशोभित करने वाले दिनेश कुमार पी के 11 साल के कार्यकाल में 21 तबादले हो चुके हैं। इनमें जौनपुर में तो वह महज छह दिन व कानपुर में 38 दिन का ही कार्यभार संभाल सके थे। उनके तबादले भले ही जल्दी-जल्दी हुए लेकिन जहां भी रहे इमानदारी, तेजतर्रार-इन्साफ की मिशाल कायम करने में कसर नहीं छोड़ी। झांसी दसवां जिला होगा। पत्रकारों से मुलाकात के दौरान एसपी ग्रामीण राहुल मिठास, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।