झांसी। जनपद मुख्यालय पर हुए एक जादुई घटनाक्रम ने लोगों को। दांतों तले उंगली। दबाने को मजबूर कर दिया है क्यों कि इस तरह का अजूबा पहली बार घटित हुआ है। इस जादुई घटना में थोक शराब व्यवसायी के गोदाम में आबकारी विभाग द्वारा लगभग 8 माह पूर्व लगाई गई सील तो जस की तस लगी मिली, लेकिन उसमें रखी लाखों की शराब की पेटियां गायब पाई गई।
विभागीय अधिकारी के अनुसार अनियमितता की शिकायत पर थोक आबकारी ठेकेदार वीरेंद्र यादव का गोदाम आबकारी विभाग द्वारा 9 दिसंबर 2019 को सील किया गया था। जब सील किया गया था तब उसमें लगभग 650 पेटी देशी मदिरा थी। आज आबकारी विभाग व पुलिस ने जब गोदाम की सील खोली तो महज दो दर्जन पेटियां ही मौौूदज मिलीं। यह देख कर सभी आश्चर्य चकित रह गए। सील लगे गोदाम से सैैकड़ों पेटी शराब के गायब होना रहस्यमय था। फिलहाल इस हेरतअंंगेज मामले में थाने में प्रकरण दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। देखना है कि आबकारी विभाग व पुलिस किस तरह इस जादुई कारनामे का तोड़ निकालते हैं।