पुलिस लाइन में अनुशासित, भव्य पासिंग आउट परेड ने मन मोहा

झांसी । जनपद मुख्यालय में पुलिस लाइन मैदान पर गुरुवार को भव्य व अनुशासित पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ। पासिंग आउट परेड में शामिल होने के बाद पीएसी के 252 रिक्रूट आरक्षी पुलिस बल का स्थाई हिस्सा बन गए। झांसी रेंज के आईजी सुभाष सिंह बघेल ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली और जवानों को दायित्व की शपथ भी दिलाई। आईजी ने परेड व ड्रिल प्रदर्शन की तारीफ की। इस दौरान आन्तरिक एवं बाह्य विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले जवानों को एवं उनके शिक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन झांसी में पीएसी के 252 रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड हुई है। ट्रेनिंग के दौरान जो परिश्रम हुआ है, वह आज मैदान पर दिखाई पड़ा। जवानों ने प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन बनाए रखा और भविष्य में भी हम इनसे ऐसे ही अनुशासन की उम्मीद रखते हैं। पीएसी के ये सभी रिक्रूट जवान अब अपनी निर्धारित ड्यूटी स्थल के लिए रिपोर्ट करेंगे।

दीक्षांत परेड समारोह के मौके पर आईजी रेंज सुभाष सिंह बघेल के अलावा डीएम आंद्रा वामसी, एसएसपी दिनेश कुमार पी व पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री राहुल श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राहुल मिठास सहित पुलिस के अन्य अफसर मौजूद रहे। पासिंग आउट परेड के दौरान रिक्रूट सिपाहियों के परिवार के लोग भी मौजूद रहे. समारोह के दौरान जवानों ने अपने परेड व ड्रिल का शानदार प्रदर्शन कर अतिथियों व दर्शकों को प्रभावित किया।