झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट के माध्यम से एक बालक रेलवे चाइल्डलाइन झांसी को प्राप्त हुआ था जो मानसिक रूप से विच्छेद भी था। बालक को बाल सहायता केंद्र पर लाया गया जहां परामर्शदाता द्वारा पूछताछ की गई तो बालक ने बताया कि वह गांव पाली जिला ललितपुर का रहने वाला है। इसके पश्चात बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति के आदेश अनुसार रेलवे चाइल्ड लाइन कार्यकर्ताओं वाहन के माध्यम से बालक को उसके घर लेकर गए। बालक को उसके माता-पिता को पाली थाना जिला ललितपुर में ले जाकर सुपुर्द किया गया। बालक के माता पिता अपने पुत्र को पाकर अति प्रसन्न हुए। उन्होंने बताया कि हम अपने पुत्र को 2 दिन से जगह जगह तलाश किया और पाली थाने में गुमशुदगी की सूचना भी दी । उन्होंने बालक को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए रेलवे चाइल्ड लाइन की सराहना की।