जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य, सभी ने सराहा

झांसी। 18 अगस्त को लगभग 23.20 बजे आरपीएफ स्टेशन पोस्ट के आ0 सुरेंद्र कुमार ने सूचना दी कि PF No. 04 पर आई T.No. 02779 गोआ एक्सप्रेस के कोच S2 में सीट 31 नंबर पर अपने पति के साथ दौंड से ग्वालियर यात्रा कर रही लगभग 19 वर्षीय गर्भवती यात्री पूजा पत्नी बादशाह निवासी रावतपुरा, जिला भिंड, म.प्र (PNR-6442267730) के प्रसव दर्द हो रहा है। इस सूचना पर तुरंत म.उ.नि/राजकुमारी गुर्जर, उ.नि/रविन्द्र सिंह राजावत, म.उ.नि/प्रशिक्षु प्राची मिश्रा, म.उ.नि/प्रशिक्षु मधुवाला, स.उ.नि/B.K.पांडेय व हमराह स्टाफ मौके पर पहुँचे। वहां आरपीएफ टीम ने देखा कि प्रसूता की हालत बहुत खराब है तब त्वरित कार्यवाही करते हुए म.उ.नि/ राजकुमारी गुर्जर द्वारा हमराह महिला बल सदस्यों की सहायता से महिला लाज-लज्जा का भलीभांति पालन करते हुए उनकी मित्र डॉ. नीलू कसोटिया से मोबाइल पर बात करते हुए सकुशल प्रसूति करवाई व नई ब्लेड से नाल काटकर शिशु को माँ से अलग किया गया। अन्य आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्रसूता को एम्बुलेंस द्वारा रेलवे हॉस्पिटल झांसी भेजा गया जहां डॉक्टरों द्वारा जच्चा-बच्चा को स्वस्थ बताया गया। आरपीएफ टीम की तत्परता व कार्यकुशलता से जच्चा व बच्चा सकुशल रहे। इसकी सभी ने खुले दिल से सराहना की है।