अवैध शराब के निर्माण, बिक्री के अड्डे व डेरों पर कार्यवाही के निर्देश

जनपद में एक पखवाड़े में 6022.4 लीटर शराब बरामद करते हुए 48200 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया

झांसी। जिलाधिकारी श्री आन्द्रा वामसी ने कहा कि जनपद में अवैध शराब निर्माण व बिक्री किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अवैध शराब बिक्री से जहां राजस्व की हानि होती है वहीं दुर्घटना की प्रबल संभावनाएं बनीं रहती हैं। इसको सख्ती से रोके जाने के लिए अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में अवैध शराब के निर्माण/ बिक्री के अड्डे /डेरों को चिन्हित करते हुए लगातार छापामार कार्रवाई की जाए।

उन्होंने उपभोक्ताओं को सरकारी दुकान से ही मदिरा खरीदे जाने का सुझाव दिया और कहा कि अवैध स्रोतों से मिल रही शराब घातक हो सकती है। जिसके सेवन से जनहानि हो सकती है।जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद कुमार गोयल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद ने बीते एक पखवाड़े में अवैध शराब बिक्री पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में एक पखवाड़े में 279 छापे मारे गए। जिसमें 6022.4 लीटर अवैध शराब एवं 2425 लीटर स्प्रिट बरामद करते हुए 48200 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया। इसके साथ ही 47 अभियोग पंजीकृत किए गए व 36 अभियुक्तों को जेल भेजा गया। उन्होंने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि अवैध रूप से बिक रही मदिरा के संबंध में सूचना कोई भी व्यक्ति दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।अवैध शराब के संबंध में सूचना जिला आबकारी अधिकारी 9454465676, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र सदर झांसी 9454466326, क्षेत्र-2 मोंठ 9454466327, क्षेत्र-3 मऊरानीपुर 9454466330, क्षेत्र-4 गरौठा 8630017368 तथा क्षेत्र -5 टहरौली 9935973761 पर आबकारी निरीक्षक को दें ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।