कांग्रेसियों ने किए समाजसेवी सम्मानित
झांसी: शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ अध्यक्षता में भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई ! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भारत सरकार के पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ,विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के चेयरमैन श्री शिव नारायण सिंह परिहार शामिल रहे!
सभा में भारत सरकार की पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि राजीव गांधी जी ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाए सफल मेधावी छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए नवोदय विद्यालयों की स्थापना की जिसमें कक्षा 6 से बारहवीं तक मुफ्त शिक्षा और हॉस्टल में रहने की सुविधा दी गई ! प्रदेश अध्यक्ष किसान कांग्रेश शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा राजीव गांधी ने पंचायती राज को मजबूती प्रदान कर सत्ता का विकेंद्रीकरण किया!
अध्यक्षीय भाषण में शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि युवा सोच वाले राजीव गांधी को 21 वीं सदी के भारत का निर्माता भी कहा जाता है. 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की नींव रखने की दिशा में काम किया! युवाओं को 18 वर्ष मैं मतदान का अधिकार दिलवाया श्री गांधी को दूरसंचार क्रांति के अग्रणीय नेता थे आज हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल राजीव जी की देन है और आज हम उनकी जयंती के पावन अवसर पर कोरोना काल में जो लोग सेवा में लगे रहे उन कोरोना योद्धाओं को मोबाइल द्वारा सम्मानित कर रहे हैं!
अन्य वक्ताओं में नीता अग्रवाल, भरत राय, मनीराम कुशवाहा, प्रभा पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेश, सरला भदौरिया जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस, अनिल रिछारिया, मजहर अली, मनीष रायकवार,शाहिद खान, शमशाद बेगम, मुकुट बिहारी मिश्रा, मेवालाल भंडारिया, शहनाज,मुन्नी कनौजिया, शमीमा बानो, आशिया सिद्धकी, शीला देवी आदि ने विचार व्यक्त किए!
*समाजसेवियों* को सम्मानित किया – डॉक्टर मधुरिमा नायक, अजय मिश्रा,आलोक खरे, आशीष सावला, किशन करोसिया,कुंवर छोटे राजा, फैजल हाशमी, किशन बाल्मीकि,नीता अग्रवाल मुन्नी देवी ,मीना आर्या ,मनीराम कुशवाहा,योगेंद्र सिंह पारीछा कुणाल सूरी, प्रदुम्न ठाकुर,अजहर खान ,नफीस मकरानी ,अभिषेक दिक्षित, यश ठाकुर,अमीरचंद आर्य , मनीष रायकवार, अमितचक्रवर्ती ,राकेश अमरया ,हैदर अली ,मोनू शर्मा अंकित मिश्रा , इंजी.विनोद वर्मा आशु चौहान , शेखर नलबंसी, प्रभा पाल, सरला भदोरिया, शमशाद बेगम, शहनाज, मुन्नी कनौजिया, शमीमा बानो, अनु श्रीवास्तव, अरविंद बबलू, शिवम नायक, जितेंद्र भदोरिया, डॉ विजय भारद्वाज, राजेंद्र रेजा आदि को सम्मानित किया गया! सभा का संचालन शहर उपाध्यक्ष राजेंद्र रेजा ने किया आभार राजेंद्र शर्मा एडवोकेट ने व्यक्त किया!