गार्डों के स्थानांतरण व पदोन्नत सूची से दो सेवा निवृत्त के नाम हटाए

झांसी। आखिर रेलवे के कार्मिक विभाग ने गार्डों के स्थानांतरण व पदोन्नत सूची में की गई लापरवाही को सुधार लिया है। गौरतलब है कि इस सूची में कार्मिक विभाग ने लापरवाही के चलते दो ऐसे कर्मचारियों का भी नाम शामिल कर दिया था जिनका रिटायरमेंट आदेश सूची जारी होने के पूर्व हो चुका था। हालांकि इस लापरवाही के उजागर होने के बाद इसे लिपकीय त्रुटि बताकर मामले को दबाने का प्रयास किया गया मामला हजम नहीं हो पाया।

दरअसल, उमरे के झांसी मंडल के कार्मिक विभाग ने दस अगस्त को 18 पैसेंजर गार्डों की स्थानांतरण व 20 सीनियर गुड्स गार्ड जो पदोन्नत कर पैसेंजर गार्ड बनाए गए थे उनकी सूची जारी की थी। पैसेंजर गार्डों की सूची में क्रमांक एक पर मोहम्मद सलीम का ग्वालियर से झांसी स्थानांतरण कर दिया गया, जबकि वह नवंबर 2019 में सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इसी तरह दूसरी सूची के क्रमांक 15 पर कुंवर सिंह को पदोन्नत कर स्थानांतरण कर झांसी से ग्वालियर कर दिया गया। जबकि वह भी 31 जुलाई 2020 को रिटायर्ड हो चुके थे। इस लापरवाही के उजागर होते ही कार्मिक विभाग हंसी-मजाक का पात्र बन गया। हालांकि विभाग द्वारा इसे लिपिकीय त्रुटि बता कर पल्ला झाड़ने का प्रयास किया। इसके साथ ही किरकिरी से बचने हेतु  इसमें सुधार भी कर दिया। वरिष्ठ मंडल कार्मिक विभाग द्वारा संशोधन पत्र जारी करते हुए उक्त दोनों सेवानिवृत्त कर्मचारियों के नाम स्थानांतरण/पदोन्नति सूची से हटा दिए हैं।