– आरपीएफ कमांडेंट की स्पेशल टीम को नहीं मिलते बदमाश, प्रेमनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर

झांसी। ट्रेनों में धड़ल्ले से गुटखा व पेठा आदि बेचने की आड़ में बदमाश गिरोह द्वारा यात्रियों के माल पर हाथ साफ किया जा रहा है और आरपीएफ व कमांडेंट की विशेष टीम को बदमाश दिखाई नहीं देते। प्रेमनगर थाना पुलिस ने ऐसे ही एक शातिर चोर को दबोच लिया जो ट्रेन में गुटखा बेचने की आड़ में ट्रेनों में चोरी कर मौज उड़ा रहा था। पुलिस ने पकड़े गये चोर के पास से चोरी के 11 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस पकड़े गये चोर का आपराधिक इतिहास व उसके साथियों को तलाश रही है।

दरअसल, प्रेमनगर थाना क्षेत्र की बिजौली चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान बिजौली स्टेशन के समीप एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुये पकड़ लिया। पूछताछ में युवक को हड़बड़ाता देख पुलिस को संदेह हुआ। तलाशी लेने पर उसके पास से मिले थैले में 11 मोबाइल फोन मिले। सभी मोबाइल फोन काफी कीमती होने के कारण पुलिस का संदेह गहरा गया। युवक ने अपना नाम कमल ढीमर उर्फ मम्मा निवासी बम्होरी थाना तालबेहट जिला ललितपुर बताया। चौकी प्रभारी सुरेन्द्र के अनुसार कमल बिजौली क्षेत्र में किराये के मकान में रहता था। वह ट्रेनों में अनधिकृत रूप से गुटका बेचने के लिये थैला लेकर चढ़ जाता था और जहां मौका मिला यात्री का सामान चोरी कर भाग आता था। वह स्टेशन व प्लेटफार्म पर भी सक्रिय रहा है। उसके पास से 11 कीमती मोबाइल फोन बरामद हुये है। जिसे उसने ट्रेनों व प्लेटफार्म से चोरी करना बताया। पुलिस आरोपी के साथियों की तलाश में जुटी है। आरपीएफ कमांडेंट आलोक कुमार को इस शातिर के पकड़े जाने से उजागर हुए अवैध वेंडिंग के गोरखधंधे को उजागर कर विभाग के उन कर्मियों पर कार्यवाही की जाना चाहिए जो चंद रुपयों के लालच में अपना ईमान बेच रहे हैं।