– स्कूली बस व बाइक में टक्कर से तीन की मौत, राखी बंधवा कर वापस लौट रहा था परिवार

– आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जैम, आवागमन बाधित

झांसी। जिले के राम नगर चिरगांव मैन रोड ग्राम सरसेड़ा के पास स्कूल बस से हुई टक्कर में बाइक सवार पति-पत्नी और बच्चा की मौत हो गई। रक्षा बंधन की खुशियां मातम में बदलने से आक्रोशित परिजनों ने शव का रख कर सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और समझा कर मामला शांत कराया व शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

तहसील टहरौली के अंतर्गत राम नगर चिरगांव मैन रोड ग्राम सरसेड़ा के पास हादसा उस समय हुआ जब 35 वर्षीय राम किशुन निवासी खिल्लावारी अपनी पत्नी और 6 वर्षीय पुत्री रिया के साथ राखी बंधवा कर बहन के घर ग्राम अडजरा से लौटकर अपनी बाइक नंबर यूपी 93 बीसी 3208 से ग्राम खिल्लावारी आ रहा था तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से चलती स्कूल बस नंबर यूपी 93 बीटी 3287 ने बाइक सवार को रौंदा जिससे पिता व पुत्री की मौके पर ही मौत एवं पत्नी गंभीर रूप से घायल होने पर उसे उपचार हेतु भेजा, किंतु उसने भी दम तोड़ दिया। उधर, दुर्घटना के बाद बस चालक व स्टाफ मौके से भाग निकले। यह देख कर उत्तेजित ग्रामीणों ने जैम लगा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत ने अधिकारियों को फोन किया। थोड़ी ही देर में उप जिलाधिकारी टहरौली, सीओ टहरौली, थाना पुलिस व एंबुलेंस मौके पहुंची।  ग्रामीणों ने बस के चालक को गिरफ्तार करने व मृतक परिवार को मुआवजा देने तथा जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग की। अधिकारियों व विधायक के समझाने की घंटों की मशक्कत के बाद जैम खुला। इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।