झांसी। कांग्रेसियों का प्रतिनिधिमंडल आईजी सुभाष बघेल से मिला प्रतिनिधिमंडल में भारत सरकार के पूर्व मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ,वरिष्ठ गांधीवादी नेता राजेंद्र रेजा, जितेंद्र वर्मा आदि ने ललितपुर में 4 जनवरी की घटना को लेकर पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात की!
पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि जनवरी से अभी तक इस घटना का खुलासा नहीं हो सका उन्होंने बताया की छात्रा मुस्कान प्रातः 7:00 कोचिंग के लिए घर से निकली थी और उसी दिन उसका गणित का पेपर भी था लेकिन जब वह लौट कर घर नहीं आई तो उनके परिवार वालों को चिंता हुई जब उसकी खोज की गई तो उसकी लाश गोविंद सागर बांध में पानी के किनारे मिली जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस ने पीड़ित परिवार को दी लेकिन आज तक उक्त घटना का खुलासा नहीं हो पाया है हत्यारे व बलात्कारी बेखौफ घूम रहे हैं अतः उक्त प्रकरण का खुलासा कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए! आईजी ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया और पीड़ित परिवार को दिलासा देते हुए कहा की घटना का शीघ्र खुलासा होगा और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी!