झांसी। रेलवे में कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। 28 अगस्त को झांसी में हाल्टेड थर्ड बटालियन आरपीएसएफ की कंपनी के 26 स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया गया। जांच में कम्पनी के 8 स्टाफ पॉजिटिव पाए गए। इनमें उप निरीक्षक अजीत कुमार, सहायक उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार, सुबोध कुमार, राकेश कुमार, रविंदर यादव, रोहित, राम सिंह को  बैरिक में ही होम क्वारंटाइन किया गया है।

इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट झांसी के 55 स्टाफ का कोविड-19 परीक्षण रेलवे अस्पताल में कराया गया जिनमें स्टाफ प्रधान आरक्षक सर्वेश कुमार दुबे पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हें बैरक में क्वारंटाइन किया गया है।
रेलवे स्टेशन पर कॉरॉना जांच शिविर में झांसी RRI के 3 और कर्मचारी संक्रमित पाए गए। इससे पाज़िटिव की संख्या 5 हो गई है।
झाँसी आर आर आई में कार्यरत एरिया कंट्रोल एस के अग्रवाल ,रविन्द्र नाथ ,इंचार्ज डी के सिंह, पी के त्रिपाठी को भी कोरोना पॅजिटिब रिपोर्ट आई है अब तक कुल 5 स्टेशन मास्टर्स पॉजिटिव पाए गए है।