झांसी। जीआरपी थाना झांसी को राज कुमार साहू पुत्र स्व0हीरालाल साहू निवासी बङा बाज़ार गांधी चौक सागर जिला सागर म0प्र0द्वारा जरिये दूरभाष सूचना दी गयी कि वह 25 अगस्त को अपने छोटे भाई मोहनलाल साहू उम्र 41वर्ष का ग्वालियर से मानसिक रोग का इलाज करवाकर ट्रेन नंबर 02182 से ग्वालियर से सागर अपने घर जा रहा था परन्तु ट्रेन जब झांसी स्टेशन पर खङी हुई तो उसका भाई ट्रेन से उतरकर कहीं चला गया काफी तलाशा परन्तु नहीं मिला जो खाकी रंग का लोवर एवं सफेद पीले काले रंग की चेकदार हाँफ शर्ट पहने हुए हैं जिसके सम्बन्ध में उसके द्वारा रेल पुलिस थाना सागर म0प्र0में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी है। उसने बिछुड़े भाई की झाँसी स्टेशन व आसपास तलाश करने की अपेक्षा की। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक के निर्देशानुसार उप निरीक्षक विजय नारायण पाण्डेय व सरकुलेटिग एरिया निकास व प्रवेश द्वार पर लगे हे0का अजय यादव व का0 मुकेश कुमार द्वारा मोहनलाल की तलाश की गयी तो बताये गये हुलिया के अनुसार एक व्यक्ति सरकुलेटिग एरिया पूर्वी प्रवेश द्वार के बगल में टीन शेड के नीचे बैठा मिला। इस पर सूचना करने वाले राजकुमार को उसके मोबाइल नंबर सूचना देते हुऐ हुलिया मय फोटो के जरिये ह्वाट्सऐप पहचान करायी गयी। राजकुमार द्वारा अपने भाई मोहनलाल साहू के होने की पुष्टि की गयी। इसके बाद राजकुमार साहू थाना पर उपस्थित हुआ और अपनें भाई को सकुशल पाकर अति प्रसन्न हुए। मोहनलाल साहू को उसके भाई राजकुमार को सुपुर्द किया गया। राजकुमार साहू द्वारा थाना जीआरपी झांसी के तत्परता की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।