झांसी। ललित कला संस्थान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के ललित कला संस्थान में तीन दिवसीय वार्षिक कला प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रति कुलपति प्रो. एस.पी .कटियार की अध्यक्षता, डॉ हरगोविंद कुशवाहा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य अतिथि, डॉ. एस.के. दुबे क्षेत्रीय पुरातत्व सर्वेक्षण अधिकारी, डॉ. पुनीत बिसारिया  विभागा अध्यक्ष हिंदी विभाग, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव केंद्रीय विद्यालय नंबर 3, डॉ. कुंती हरी राम के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ ।

प्रारंभ में ललित कला संस्थान की समन्वयक डॉ. सुनीता ने संस्थान के विद्यार्थियों के कार्यो से अवगत कराया। प्रति कुलपति श्री कटियार ने कहा कि संस्थान के छात्र  लगन और मेहनत से चित्रांकन कर विश्वविद्यालय का नाम प्रदेश और देश में रोशन कर रहे हैं। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री डॉ हरगोविंद कुशवाहा ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान के छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि इनके कार्यो को जल्द ही संस्कृति विभाग से सम्पर्क कर प्रदर्शित कराने का प्रयास किया जाएगा। डॉ पुनीत बिसारिया हिंदी विभाग ने कहा कि संस्थान के छात्र एवं यहां के शिक्षक उन्हें लगन और मेहनत से शिक्षित कर रहे हैं जिससे विश्वविद्यालय का मान बढ़ा है। एस. के. दुबे क्षेत्रीय पुरातत्व सर्वेक्षण अधिकारी ने कहा कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में छात्रों ने जो कार्य किया वह यहां के शिक्षक की मेहनत के उत्कृष्ट कला के नमूने प्रस्तुत कर रहा है इसका प्रचार प्रसार कर झांसी के प्रबुद्ध नागरिकों को आकर चित्रों का अवलोकन करना चाहिए जिससे छात्रों का मनोबल बढ़ेगा। प्रदर्शनी में डॉ. कुंती हरिराम ने कहा कि यहां की कला में जल रंग ,तेल रंग और कोलाज का समन्वय देखते बनता है। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने छात्रों की उत्कृष्ट कला सराहना की। इस अवसर पर संस्थान के छात्रों के चित्रों की विवरणिका का  विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोहम्मद नईम ने तथा आभार डॉ अजय कुमार गुप्ता ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ श्वेता पांडेय, डॉ. कौशल त्रिपाठी, दिलीप कुमार, डॉ.जय सिंह, उमेश शुक्ला,  डॉ बृजेश कुमार, आरती वर्मा,  सतीश साहनी, मुईन अख्तर, डॉ. मधु श्रीवास्तव, कामनी बघेल, सहित बड़ी संख्या में कला प्रेमी उपस्थित रहे।