भिण्ड। 28 अक्टूबर को लगभग 5.35 बजे रेल खंड भिण्ड-सोनी के मध्य किमी नंबर 1205/12-13 के मध्य फीडर वायर का अंतिम आइसोलेटर का क्लैंप टूट जाने के कारण फीडर वायर लटक कर मैन लाइन के ऊपर आ गया। इसके कारण ट्रेन न 01882 के इंजन में वायर फंस गया। इसके कारण से ट्रेन खड़ी हो गई। सूचना मिलने पर आरपीएफ, संबंधित स्टाफ व एके इंफ़्रा कंपनी का प्रोजेक्ट मैनेजर मय स्टाफ मौके पर पहुंच गया। इसके बाद ट्रैक को क्लियर किया गया और लगभग डेढ़ घंटा विलम्ब से ट्रैन घटना स्थल से रवाना हुई। क्लैंप किन कारणों से टूटी इसकी जांच पड़ताल की गई।