दिनारा पुलिस ने 9 किलो गांजा व मोटरसाइकिल की बरामद, साथी की झांसी में तलाश

झांसी/दिनारा । अवैध मादक पदार्थ गांजा की 9 किलो की खेेप झांसी से बाइक से तस््करी कर शिवपुरी भेजी जा रही थी पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा कार्रवाई कर पकड़ ली। पुलिस ने बाइक सहित झांसी के एक आरोपी को दबोच लिया जबकि उसका साथी भागने में सफल हो गया।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को मुखबिर द्वारा दिनारा थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति काले रंग की एच एफ डीलक्स क्रमांक UP 93 AB 5598 पर गांजा लेकर झांसी तरफ से शिवपुरी तरफ जा रहे हैं। उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी अनुविभाग करेरा को दी गई। एसडीओपी विवेचना में बाहर होने से उक्त सूचना पर हमराय फोर्स रवाना होकर झांसी शिवपुरी हाईवे रोड थनरा चौकी के सामने चेकिंग नाका लगाया। इस दौरान चेकिंग में बताई गई मोटरसाइकिल पर दो लोग आते दिखे जिस पर से मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति एक पिट्ठू बैग लेकर पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सेे उतरकर भाग गया जबकि दूसरे व्यक्ति को पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित मय पिट्ठू बैग के हमराह फोर्स की मदद घेर कर पकड़़ा। पुलिस ने पिट्ठू बैग को खोलकर चैक किया तो उसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला है। बैैग को मौके पर पंचायत के समक्ष खोल कर देखा तो तोल कराई तो कुल 9 किलो गांजा कीमती ₹90000 बताई गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोनू उर्फ कोरोना साहू पुत्र विजयराम साहू उम्र 25 साल निवासी उनाव गेट मोहल्ला ऋषि कुंज स्कूल के पास चौकी उनाव गेट थाना कोतवाली बताया। उसका कहना था कि वह अपने साथी के साथ में पिट्ठू बैग में अवैध गांजा झांसी से शिवपुरी तरफ से ले जा रहा था। जिसे मौके पर पंचान के समक्ष मौके पर विधिवत संपूर्ण कार्रवाई की गई। भागे हुए साथी के संबंध में पूछताछ की गई तो भागे हुए व्यक्ति का नाम अवधेश साहू पुत्र लखन साहू निवासी झांसी का होना बताया जिसकी गिरफ्तारी हेतु दाविस दी गई।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रिपुदमन राजावत , विनोद गौतम चौकी प्रभारी थनरा , संजय भगत, मनोज यादव, ताराचंद्र ,अरविंद ,आशीष शर्मा ,दीपेंद्र गुर्जर ,जितेंद्र रावत पुष्पेंद्र सिंह, रामवीर सिंह ,मृत्युंजय सिंह ,अंकित सिंह, मनीष गोस्वामी ,राजेश शर्मा ,धर्मपाल की सराहनीय भूमिका रही।