अनंतपुर से आदर्शनगर के मध्य किसान रेल का संचालन
झांसी। रेल प्रशासन द्वारा अनंतपुर से आदर्शनगर के मध्य एक किसान रेल का संचालन किया जा रहा है I यह गाडी बुधवार को अनंतपुर से 9 सितंबर 2020 को अनंतपुर से समय 11:00 बजे आदर्शनगर के लिए प्रस्थान करेगी, यह किसान रेल रास्ते में गुंटकल, सिकंदराबाद, बल्हारशाह, नागपुर, आमला जंक्शन, जुझारपुर, इटारसी, भोपाल, बीना होते हुए गुरूवार को रात्रि 21:15 बजे झाँसी स्टेशन पहुचेगी, तथा 21:25 बजे प्रस्थान कर धौलपुर, आगरा, पलवल होते हुए, शुक्रवार 11सितंबर 2020 को प्रातः 04:30 बजे आदर्शनगर (दिल्ली) पहुचेगी I

किसानों को राहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने किसान रेल (Kisan Special Parcel Train) नाम से एक नई ट्रेन की शुरुआत की है । जो उन्हें फल और सब्जियों को एक से दूसरे जगह ले जाने में मदद करती है। किसान रेल’ किसान और उपभोक्ता दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगी I