लाखों की ठगी पर पीड़ितों ने थाने में किया प्रदर्शन
झांसी। दृष्टिहीनों के लिए काम करने वाली कथित एक अमेरिकी कंपनी से सम्बध्यता दिखा कर देश के विभिन्न शहरों में ब्रेली बुक सेंटर नामक कार्यालय खोलकर रोजगार देने के नाम पर ठगी का मामला जनपद में थाना नवाबाद क्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित 48 चैम्बर्स काम्प्लेक्स में नटवरलाल ने बेरोजगारों से 1990 रुपये वसूल कर मासिक 20 हजार देने का वादा कर धोखाधड़ी का शिकार बनाया।जिसका भंडाफोड़ सैकड़ों बेरोजगारों ने वेतन न मिलने के कारण नवाबाद थाने में पहुंचे पीड़ितों ने कर दिया।
दरअसल, स्थानीय सफेदपोशों की मदद से एक नटवरलाल ने महानगर पोश इलाके सिविल लाइंस में 48 चैम्बर्स काम्प्लेक्स में ब्रेली बुक सेंटर नामक एक कार्यालय खोला गया जिसमें बेरोजगारों को रोजगार देने की गारंटी देेेकर एक किट के साथ पंजीकरण के नाम पर बेरोजगारों से लगभग 2 हजार रुपये जमा कराये गए। एक माह पूर्व से संचालित इस फर्जी कंपनी के संचालक सानू कुमार ने नियोजित तरीके से कंपनी से जुड़ चुके सैकड़ों लोगों को प्रलोभन देकर अन्य बेरोजगारों को जोड़ने का षड्यंत्र रचा। उसने कार्यालय में पांच पटल बनाया व एक मैनेजर महेश की नियुक्ति कर दी। बताया गया है कि मैनेेेजर बेरोजगार को कंपनी से जोड़ने के नाम पर प्रति व्यक्ति 300 रुपये कमीशन देने लगा। लालच में कंपनी से 15 दिन पूर्व जुड़े बेरोजगारों ने अपने परिचितों को नौकरी का झांसा देकर जोड़ना शुरू किया तो कार्यालय के बाहर रोजगार पाने वालों की लम्बी कतारें लगने लगीं। एक दिन में लगभग पांच से आठ सौ लोगों के पंजीकरण होने से पूरे नगर में कंपनी द्वारा रोजगार दिए जाने का प्रचार का शोर मच गया। कर्मचारिओं का एक माह पूर्ण होने पर अपना वेतन मांगने पर उन्हें एक दो दिन में देने की बात कही जाती रही। इस दौरान जब धोखाधड़ी का आभास हुआ तो बड़ी संख्या में पीड़ितों ने इसकी सूचना नवाबाद थाने को दी। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर कार्यालय से चार युवकों को गिरफ्तार किया जिसमें एक भाजपा नेत्री का पुत्र भी बताया जा रहा है। हालांकि कंपनी का मुखिया बेरोजगारों से लाखों रुपए ठग कर रफूचक्कर हो चुका था।