5 हजार किग्रा लहन व शराब बनाने के उपकरण, 4 भट्ठी आदि नष्ट, 1400 ली0 अवैध शराब बरामद, आरोपी फरार
झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार पी0 के द्वारा चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन वज्र’ के तहत शराब माफ़ियाओं के विरुद्ध नगर क्षेत्र में कबूतरा डेरा परबई में जनपद पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा रक्सा थाना अंतर्गत अवैध शराब बनाने एवं भंडारण के स्थानों को क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में ड्रोन कैमरे से चिन्हित किया जा रहा था । एरियल सर्विलांस के ज़रिये थाना रक्सा अंतर्गत कबूतरा डेरा परबई चिन्हित किया गया ।
क्षेत्राधिकारी सदर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु) के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रक्सा श्री अमित गंगवार प्रभारी मय पुलिस टीम, प्र0 नि0 बड़ागांव श्री देवेन्द्र द्विवेदी मय पुलिस टीम, प्र0 नि0 प्रेमनगर श्री निगवेंद्र प्रताप सिंह मय पुलिस टीम, महिला थाना प्रभारी श्रीमती पूनम शर्मा मय पुलिस टीम द्वारा थाना रक्सा अंतर्गत उपरोक्त चिन्हित शराब बनाने एवं भंडारण के स्थानो पर कबूतरा डेरा ग्राम परबई पर दविश दी गयी ।
मौके से लगभग 1400 ली0 कच्ची देशी शराब को बरामद किया गया एवं शराब बनाने के उपकरण 04 भट्ठी आदि तथा लगभग 05 हजार कि0ग्रा0 लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध शराब विक्री एवं निष्कर्षण में संलिप्त के अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रक्सा पर सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।











