रामबाबू लाक्षाकार नगर अध्यक्ष अंकित साहू नगर मंत्री
झांसी/चिरगाँव। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कानपुर प्रान्त के अंतर्गत चिरगाँव नगर कार्यकारणी का गठन करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारणी एवं विभाग संगठन मंत्री अजय यादव ने कहा की राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों एवं छात्रों की सामान जिम्मेदारी है. अभाविप संगठन में जहाँ शिक्षकों का नेतृत्व रहता है वहीँ छात्रों की युवा उर्जा हर कार्य का सरल बना देती है. संगठन छात्र के सतत विकास प्रक्रिया का परिचायक है. नवीन कार्यकारणी में रामबाबू लाक्षाकार को नगर अध्यक्ष और अंकित साहू को नगर मंत्री का दायित्व प्रदान किया गया है. इसके साथ ही अंकित सेन, इन्द्रपाल, एवं अंकित राजपूत को नगर सह मंत्री, सुनील राजा को अभाविप आयाम स्टूडेंट फॉर सेवा (एसएफएस) प्रमुख, अभिषेक पाल को सह प्रमुख, आकाश कुशवाहा को अभाविप आयाम स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट (एसएफडी) का प्रमुख, यशपाल को सह प्रमुख का दायित्व दिया गया. नगर कला मंच प्रमुख रमाकांत सोनी बनाये गए. राजा जोशी, अमित कुमार, शिवम् सोनी और प्रथम लाक्षाकार को नगर कार्यकारणी सदस्य बनाया गया. इस अवसर जिला संयोजक अर्चित सोनी, जिला प्रमुख विनय कुमार और संतोष विश्वकर्मा उपस्थित रहे।