कमिश्नर/आईजी ने थाना समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया

झांसी। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भूमि/पारिवारिक विवादों के निस्तारण हेतु आयोजित थाना समाधान दिवस पर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया गया।
मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा व आईजी एसएस बघेल ने आज थाना समाधान दिवस सीपरी में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया और प्रत्येक फरियादी की समस्याओं को गम्भीरता से सुनते हुये निस्तारण के लिये थानाध्यक्ष को निर्देशित किया। इस दौरान 4 फरियादियों द्वारा अपनी समस्या के समाधान हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये। इस पर मण्डलायुक्त ने निस्तारण हेतु प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर अवलोकन करने पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार आने वाले अधिकारी/कर्मचारी का नाम और पदनाम पहले से रजिस्टर में अंकित किये जाये जिससे थाना समाधान दिवस में आने वाले अधिकारी की उपस्थिति का वास्तविक पता लग सके। नगर निगम से कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नही था। थाने की बाउण्ड्री वाॅल नही बनी हुई थी। थाना परिसर में कोविड हेल्पडेस्क बनी हुई थी। सीसीटीवी कैमरे तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगा हुआ था। सौलर लाइट सिस्टम नही लगा था। थाना परिसर में अनुप्रयुक्त खड़े वाहनो का निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये ताकि इसके निस्तारण होने पर जगह की उपलब्धता के साथ ही साफ-सफाई भी अच्छे ढंग से हो सकेगी।
थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह , राजस्व विभाग के लेखपाल विपिन कुमार, झांसी विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता एसके वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।