झांसी। उमरे के झांसी मण्डल अंतर्गत डबरा-कोटरा सेक्शन में आरवीएनएल द्वारा डाली जा रही तीसरी लाइन के कार्य के दौरान ठेकेदार पीटीएल कंपनी के द्वारा जेसीबी से खुदाई की जा रही है। इस कार्य के दौरान सेक्शन में ११७४/६-८ पर रेलवे के एसएनटी विभाग की केविल कट गयी। केबिल क्षतिग्रस्त हो जाने से कोटरा-डबरा के बीच लगे आईवीएच के सिग्नल फैल हो गए। इसके कारण अफरा-तफरी मच गयी क्योंकि केवल कट जाने से सिग्नल फेल होने से अप व डाउन मार्ग की गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित हो गया।
सूत्रों के अनुसार केबिल कटने से लगभग एक घंटे से अधिक समय तक दोनों अप एंड डाउन ट्रैक अवरुद्ध रहा। इसका निरीक्षण रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने मालगाड़ी के इंजन में बैठ कर किया। अधिकारियों ने देखा कि लाइन पूरी तरह से सुरक्षित है या केवल केबिल कटने केकारण ही सिग्नल फेल हुए हैं। जब इस बात की सूचना मीडिया को लगी तो कई पत्रकार भी मौके पर पहुंच गए। जांच मेंं सिग्नल फैल होने की जानकारी मिलने पर गाडिय़ों को कॉशन आर्डर पर निकाला गया। बाद में सिग्नल केबिल की मरम्मत कर गाडिय़ों का आवागनम सुचारू किया गया।