झांसी। बुंदेलखंड विश्वविदयालय के एनसीसी केडेट विश्वविदयालय के एनसीसी ऑफिसर प्रो सुनील कुमार कबिया के नेतृत्व में सक्रीय रूप से जनसेवा के कार्यो में सलग्न हैं. इसी क्रम में हाल ही में गौ सेवा के लिए किये गये सेवा कार्य के उन्हें गौ सेवा समिति प्रेम नगर द्वारा सम्मानित किया गया। बुंदेलखंड विश्वविदयालय में आयोजित सम्मान समारोह में कुलपति ने कहा की एनसीसी केडेट विश्वविदयालय के गौरव हैं. कोरोना संकट की शुरुआत से वर्तमान में इनके द्वारा किये गये सेवा कार्य सराहनीय हैं. प्रो सुनील कुमार कबिया ने कहा की इस प्रकार के सम्मान से केडेटों का उत्साहवर्धन होता है. समाज जब आपके कार्य की सराहना करता है तो खुशी होती है. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सभागर में गौ सेवा समिति की ओर से पंडित सियारामशरण चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष गौ सेवा समिति जहीर कुरैशी, राहुल साहू, संदीप साहू, अमित पांडे आदि ने एनसीसी कैडेटों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार नारायण प्रसाद, प्रो वी के सहगल, डॉ रश्मि सिंह, हेमंत चंद्रा, सीनियर अंडर ऑफिसर अंजुल सिंह यादव, अंडर ऑफिसर संदीप कुमार राजपूत, अंडर ऑफिसर हिमांशु नेगी, सार्जेंट शिवम राजपूत, सार्जेंट सत्यब्रत यादव, कैडेट रमाकांत राजपूत, सार्जेंट अजय चक्रवर्ती के साथ अन्य शिक्षकगण और एनसीसी केडेट उपस्थित रहे।