21 से 30 सितंबर 2020 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत प्रति राशन कार्ड सुविधा
झांसी। जिला पूर्ति अधिकारी झांसी तीर्थराज यादव ने बताया कि जनपद में प्रचलित अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत प्रति सदस्य 3 किलो गेहूं एवं 2 किलो चावल तथा प्रति राशन कार्ड 2 किलो चना का वितरण निशुल्क किया जाएगा। कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु राशन कार्ड धारक उचित दर दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुंह को मास्क अथवा रूमाल या गमछे/दुपट्टा से टक्कर राशन प्राप्त करें।