झांसी। उमरे के झांसी मंडल के स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को स्वच्छ अस्पताल दिवस मनाया गया I इसके के अंतर्गत वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी (हेल्थ) डॉ. उमेश चन्द्र के नेतृत्व में मंडल रेल चिकित्सालय में श्रमदान कर वृहद सफाई अभियान चलाया गया I इसी प्रकार मंडल के अन्य स्टेशनों पर उपलब्ध सभी चिकित्सा यूनिट जैसे ग्वालियर, ललितपुर, उरई, महोबा तथा बांदा आदि में चिकित्सकों के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया I