झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है, कि झाँसी मंडल द्वारा सभी ट्रांसेक्शन को डिजिटल किये जाने हेतु एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है I जिसके अंतर्गत आरक्षण खिड़की तथा अनारक्षित टिकट खिड़की पर भी POS मशीन तथा QR कोड स्कैनर के माध्यम से आरक्षित तथा अनारक्षित टिकट बिना नकद लेन-देन के प्राप्त किया जा सकता है I मंडल द्वारा तैयार किये गए एक्शन प्लान के तेहत टिकट काउंटर पर एक सप्ताह तक सभी लेन-देन डिजिटल माध्यमों से पूर्ण किये जायेंगे I इस प्रयोग से लगभग सभी को विदित हो सकेगा की अब रेलवे में भी शत-प्रतिशत डिजिटल लेन-देन किये जा रहे हैं, ठीक जिस प्रकार माल गोदाम में भी सभी लेनदेन शत-प्रतिशत डिजिटल माध्यम से किये जाते हैं I