। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है 01 जून से प्रारम्भ होने वाली जो गाड़ियां झांसी मंडल के स्टेशनों पर ठहराव लेगी / गुजरेगी उनकी समय सारणी, सूची व तिथियां जारी कर दी गई है।
1- 02715 नांदेड़ -अमृतसर दैनिक 01.06.2020 2जनरेटर यान , 2 सामान्य श्रेणी , 11 स्लीपर श्रेणी , 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी , 1 पैंट्री कार = 22 कोच गाड़ी सं 12715 के समान
2- 02716 अमृतसर -नांदेड़ दैनिक 03.06.2020 गाड़ी सं 12716 के समान
3- 02285 सिकंदराबाद -निज़ामुद्दीन सप्ताह मे दो दिन (रविवार एवं गुरुवार) 04.06.2020, 07.06.2020, 11.06.2020, 14.06.2020, 18.06.2020, 21.06.2020, 25.06.2020 2जनरेटर यान , 8 स्लीपर श्रेणी , 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी , 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी , 01 पैंट्री कार = 18 कोच
गाड़ी सं 12285 के समान
4- 02286 निज़ामुद्दीन – सिकंदराबाद सप्ताह मे दो दिन (सोमवार एवं शुक्रवार) 05.06.2020 ,08.06.2020, 12.06.2020, 15.06.2020, 19.06.2020, 22.06.2020, 26.06.2020 गाड़ी सं 12286 के समान
5- 02723 हैदराबाद -नई दिल्ली दैनिक 01.06.2020 2जनरेटर यान , 2 सामान्य श्रेणी , 09 स्लीपर श्रेणी , 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी , 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी , 1पैंट्री कार = 22 कोच गाड़ी सं 12723 के समान
6- 02724 नई दिल्ली -हैदराबाद दैनिक 02.06.2020 गाड़ी सं 12724 के समान

7 -02533 01.06.2020 लखनऊ जं छत्रपति शिवाजी टर्मिनस फ्रीक्वेंसी -दैनिक
प्रस्थान, आगमन एव ठहराव गाड़ी सं 12533 (गोरखधाम एक्स ) के समान होगा एस एल आर D-2 सामान्य श्रेणी -4 स्लीपर श्रेणी -13 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी -2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी -1 प्रथम श्रेणी वातानुकूलित -1 पैंट्री कार -1
8- 02534 3.06.2020 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस लखनऊ जं फ्रीक्वेंसी -दैनिक प्रस्थान, आगमन एव ठहराव गाड़ी सं 12534 (गोरखधाम एक्स ) के समान होगा एस एल आर D-2 सामान्य श्रेणी -4 स्लीपर श्रेणी -13 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी -2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी -1 प्रथम श्रेणी वातानुकूलित -1 पैंट्री कार -1
9- 02541 01.06.2020 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस फ्रीक्वेंसी -दैनिक प्रस्थान, आगमन एव ठहराव गाड़ी सं 12541 (गोरखपुर -लोकमान्य तिलक टर्मिनस ) के समान होगा जनरेटर यान -2 सामान्य श्रेणी -5 स्लीपर श्रेणी -9 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी -3 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी -2 पैंट्री कार -1
10- 02542 03.06.2020 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर फ्रीक्वेंसी -दैनिक प्रस्थान, आगमन एव ठहराव गाड़ी सं 12542 (लोकमान्य तिलक टर्मिनस -गोरखपुर ) के समान होगा जनरेटर यान -2 सामान्य श्रेणी -5 स्लीपर श्रेणी -9 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी -3 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी -2 पैंट्री कार -1

11- 02805 विशाखापटनम -नई दिल्ली दैनिक 01.06.2020 जनरेटर यान -2, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी -1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी -7, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी -5, स्लीपर श्रेणी -6, पैंट्री कार -1=22 कोच गाड़ी सं20805 के समान
12- 02806 नई दिल्ली -विशाखापटनम दैनिक 03.06.2020 गाड़ी सं20806 के समान
13- 02629 यशवंतपुर -निज़ामुद्दीन सप्ताह में दो दिन 02.06.2020 21 कोच (2-एस एल आर, 10-स्लीपर श्रेणी , 01-पैंट्री कार ,04-वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , 01-वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी , 01-प्रथम श्रेणी वातानुकूलित 02 सामान्य श्रेणी ) गाड़ी सं. 12629 यशवंतपुर -निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्स के समान
14- 02630 निज़ामुद्दीन -यशवंतपुर सप्ताह में दो दिन 05.06.2020 21 कोच (2-एस एल आर, 10-स्लीपर श्रेणी , 01-पैंट्री कार ,04-वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , 01-वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी , 01-प्रथम श्रेणी वातानुकूलित 02 सामान्य श्रेणी ) गाड़ी सं. 12630 निज़ामुद्दीन -यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्स के समान
15- 02779/07305 वास्को डि गामा /हुबली -निज़ामुद्दीन दैनिक 01.06.2020 23 कोच (02-एस एल आर, 03-सामान्य श्रेणी , 11-स्लीपर श्रेणी , 01-पैंट्री कार , 04-वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , 02-वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी ) गाड़ी सं12779/17305 वास्को डि गामा /हुबली -निज़ामुद्दीन गोवा एक्स के समान
16- 02780 निज़ामुद्दीन -वास्को डि गामा /हुबली दैनिक 03.06.2020 23 कोच (02-एस एल आर, 03-सामान्य श्रेणी 11-स्लीपर श्रेणी , 01-पैंट्री कार , 04-वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , 02-वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी ) गाड़ी सं12780 निज़ामुद्दीन -वास्को डि गामा /हुबली गोवा एक्स के समान
17- 01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस, गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01.06.2020 2जनरेटर यान +12स्लीपर श्रेणी + 1 पैंट्री कार + 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी +1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी + 3 सामान्य श्रेणी = 22
18- 01016 गोरखपुर लोकमान्य तिलक, टर्मिनस गोरखपुर से 03.06.2020

19- गाड़ी स. 02155/56 हबीबगंज – हजरत निजामुद्दीन विशेष सूपरफास्ट भोपाल एक्सप्रेस, 20-गाड़ी स. 02181/82 जबलपुर – हजरत निजामुद्दीन दैनिक विशेष सुपरफास्ट गाड़ी ।