गाइड लाइन में बदलाव के बिना फुटकर दुकानें खुलना असम्भव

झांसी। कोरोना वायरस महामारी में लाक डाउन के दौरान बंद बाजारों में महानगर का प्रमुख सुभाष गंज का फुटकर बाजार व उससे सटे बाजार आज भी नहीं खुल सका जबकि अन्य बाजार खुल गये। इससे भड़के सुभाष गंज के दुकानदारों ने थोक किराना बाजार बंद करवा कर हंगामा किया और फुटकर दुकानों के खोले जाने की मांग की। इसके बाद विकास भवन में दोपहर 2:00 बजे इस सम्बन्ध में बैठक सांसद, विधायक, महापौर एवं जिलाधिकारी की मौजूदगी में हुई। इसमें सुभाष गंज के बंद बाजार को खुलवाने एवं कंटेनमेंट एरिया के पुनः निर्धारण आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रशासन द्वारा लखनऊ से जारी गाइड लाइन का हवाला देकर सुभाष गंज आदि बाजार खुलवाने व कंटेनमेंट एरिया के पुनः निर्धारण आदि तब तक कोई बदलाव में असमर्थता जाहिर की जब तक गाइड लाइन में बदलाव नहीं किया जाता।
जिस पर विधायक महोदय ने तुरंत ही स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता करके गाइडलाइन में जरूरी बदलाव करने का निवेदन किया। इस पर उन्होंने इसका बदलाव का आश्वासन भी दिया। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही 21 दिन की गाइड लाइन को बदलकर 12 दिन कर दिया जाएगा। तब ही कंटेनमेंट एरिया के संबंध में राहत मिलेगी और सुभाष गंज का रिटेल बाजार दोबारा खुल पाएगा।
इस दौरान एक सुझाव सुभाष गंज रिटेल व्यापार को सुचारू रूप से चलाने के लिए रखा गया कि जिस तरह थोक व्यापारियों को सुभाष गंज से गल्ला मंडी शिफ्ट किया है, उसी तरह सुभाष गंज के फुटकर व्यापारियों को सुभाष गंज से और कहीं जाकर उचित स्थान पर व्यापार करने की व्यवस्था की जाए जिससे कि उनकी दुकान में खराब हो रहा माल बाहर निकाल कर उसे बचाया जा सके। फिलहाल सुभाष गंज व उससे सटे बाजारों की फुटकर दुकानों के खुलने के आसार पर ग्रहण लग गया है। दुुकानदारों में हताशा की हालत है। इस दौरान सुभाष गंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय खुराना, महामंत्री संजय अग्रवाल, वरिष्ठ व्यापारी नितिन सरावगी, मीडिया प्रभारी कुणाल सिंघल, हैप्पी साहू, मनीष साहू, वरुण जैन, संजय सराफ, सुनील नैनवानी, किशन खुराना, दीपक अरोड़ा, रघबीर वर्मा आदि उपस्थित रहे।