झांसी। जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में गल्ला मंडी रोड पर कैलाश रेजीडेंसी के निकट बाइक सवारों को टक्कर मार कर जानवरों से लदी बुलेरो पिकअप दुकान में घुस गई। इस घटनाक्रम में बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है।
प्रेम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सैयद नगर कालोनी निवासी शिक्षक सरफराज अली अपने साथी अवधेश रावत के साथ बाइक से लक्ष्मी गेट की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान ओरछा गेट बाहर कसाईमंडी से जानवर लाद कर निकली तेज रफ्तार बुलेरो पिकअप ने कैलाश रेजीडेंसी के निकट उक्त बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद पिकअप अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई।
इस घटनाक्रम में बाइक सवार शिक्षक सरफराज की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।