झांसी। उमरे के झांसी में स्थित वैगन मरम्मत कारखाना के 20 अप्रैल से खोले जाने का सभी कर्मचारियों संगठनों द्वारा जबरदस्त विरोध शुरू हो जाने पर वर्कशॉप प्रशासन बैकफुट पर आ गया है। सीडब्ल्यूएम आरडी मौर्या स्पष्ट कर दिया कि वर्कशॉप में सिर्फ़ वही सुपरवाइजर व कर्मचारी आयेंगे जिन्हें बुलाया जायेगा। एनसीआरईएस के हेडक्वार्टर वर्किंग कमिटी मेंबर विवेक चड्डा ने बताया कि 20 से वर्कशॉप के खोले जाने का संगठन की शाखा नम्बर 2 के सचिव इन्द्र विजय सिंह ने विरोध करते हुए सीडब्ल्यूएम को पत्र लिखा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में CME (R)के फोन पर वार्ता की गई। इस के अनुसार कोई भी कर्मचारी 20 अप्रेल से कार्य पर नहीं जायेगा ।जब तक कि कोई भी OFFICER या Supervisor कार्य पर न बुलाये, बाकी को आने की जरूरत नहीं है। इस आशय का पत्र भी सीडब्ल्यूएम मौर्या द्वारा जारी कर दिया गया है। इससे फिलहाल फौरी तौर पर राहत तो मिली है, किन्तु अब देखना यह है कि वर्कशॉप में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए क्या पुख्ता इंतजाम किए गए हैं क्योंकि छोटी सी लापरवाही से बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है।