झांसी। जनपद के रक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डेली में जुआड़ियों को सादा वर्दी में पकड़ने गये पुलिस कर्मियों को उस समय लेने के देने पड़ गये जब ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पुलिस कर्मियों ने भाग कर जान बचाई। इस हमले में एक ग्रामीण घायल हो गया। घटनाक्रम के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बताया गया है कि ग्राम डेली में लोगों के जुआ खेलने की सूचना मिलते ही रक्सा थाने से सादा वर्दी में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस को देखते ही जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी करते हुए कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया और उन्हें एक कमरे में ले जाकर बंद किया। इसी बीच ग्रामीणों ने उन पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया । सूत्रों के मुताबिक इस घटना में किसी ने फायर भी किया। अब फायर किस तरफ से हुआ यह सही जानकारी नहीं हो सकी। सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल गांव में पहुंच गया। ग्रामीणों का आरोप है कि फायर पुलिस ने किया। गोली एक वृद्ध शिवचरण को छूते हुए निकल गई। इससे वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। उधर, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा है कि ग्रामीणों ने जो पथराव किया था शिवचरण उसी में घायल हुआ है । घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पूरे गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कुछ हमलावरों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस गांव में शांति व्यवस्था बनाने में फिलहालजुटी है।