बरौनी स्पेशल से प्लेटफार्म पर गिरा और ट्रेन की चपेट में आ गया
झांसी। झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर चलती 04137 बरौनी स्पेशल ट्रेन से गिरकर युवक ट्रेन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। यात्रियों ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर रेलवे को घटना की जानकारी दी। इस दौरान डिप्टी एसएस एसके नरवरिया ने घायल की मदद के लिए अन्य कर्मियों से मदद मांगी लेकिन कोई नहीं आया। उन्होंने टीटीई के साथ मिलकर घायल को पटरी से उठाकर हाथ ठेले पर लिटाया और इलाज के लिए अपने कार्यालय ले आए। यहां यात्री की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
ग्वालियर से बरौनी जाने वाली स्पेशल ट्रेन 04137 सुबह 8.50 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंची थी। ट्रेन अपने निर्धारित समय 9.20 बजे जैसे ही बरौनी के लिए रवाना हुई, ट्रेन के इंजन से सटे 5 वें जनरल कोच में सवार 30 वर्षीय युवक प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच जा गिरा। इससे ट्रेन की चपेट में आने से उसके सिर और दाएं पैर में चोट आ गई। यह देख यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी और रेलवे को सूचना दी।
इस सूचना पर डिप्टी एसएस वाणिज्य एसके नरवरिया ने आरपीएफ और रेलवे चिकित्सक को सूचित किया और मौके पर पहुंच गये। युवक ही हालत गंभीर थी तो उन्होंने उसे ट्रेन के नीचे से निकालने के लिए प्लेटफॉर्म पर मौजूद स्टाफ से मदद के लिए उद्घोषणा करवाई लेकिन कोई नहीं आया। इसके बाद डिप्टी एसएस ने ड्यूटी पर तैनात सीटीआई रविंद्र पाल को साथ लेकर गंभीर घायल यात्री को पटरी से उठाया और हाथ ठेले पर ही लेकर डिप्टी एसएस कार्यालय ले आए। यहां रेलवे चिकित्सक ने उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
यात्री कौन है और कहां जा रहा था, अभी जानकारी नहीं हो पाई है। यात्री के पास टिकट भी नहीं मिला था। घटना के दौरान ट्रेन 30 मिनट देरी से रवाना हुई। घायल की जान बचाने में मददगार बने डिप्टी एसएस एसके नरवरिया व सीटीआई रविन्द्र पाल की कार्य प्रणाली की सभी ने सराहना की है।